बिहार : रोटरी द्वारा महावीर वात्सल्य अस्पताल में परीक्षण शिविर का आयोजन । - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 11 सितंबर 2017

बिहार : रोटरी द्वारा महावीर वात्सल्य अस्पताल में परीक्षण शिविर का आयोजन ।

  • रोटरी इंटरनेशनल जिला-3250 द्वारा महावीर वात्सल्य अस्पताल, पटना में  जन्मजात हृदय विकार से ग्रसित बच्चों हेतु परीक्षण शिविर का आयोजन ।

rotery-patna-health-camp
पटना, 9 सितम्बर, 2017ः रोटरी इंटरनेशनल जिला-3250 द्वारा रोटरी गिफ्ट आॅफ लाईफ के तहत जन्मजात हृदय रोग से ग्रस्त 18 वर्ष तक के बच्चों का निःशुल्क सर्जरी कराने हेतु अंतिम परीक्षण शिविर का आयोजन दिनांक 10 सितम्बर 2017 (रविवार) को महावीर वात्सल्य अस्पताल में किया जा रहा है । इस शिविर में बिहार के एकमात्र शिशु एवं बाल हृदय रोग विशेषज्ञ (पीडियाट्रिक कार्डियोलाॅजिस्ट) महावीर वात्सल्य अस्पताल के डाॅ (मेजर) प्रभात कुमार एवं दिल्ली के फोर्टिस एस्काॅर्ट अस्पताल से आये शिशु एवं बाल हृदय रोग विशेषज्ञों द्वारा बच्चों की जाँच की जायेगी । इस परीक्षण शिविर का उद्घाटन श्री महावीर मंदिर न्यास समिति के सचिव आचार्य श्री किशोर कुणाल द्वारा पूर्वाह्न 10ः30 बजे किया जायेगा । आपसे निवेदन है कि उक्त उद्घाटन कार्यक्रम के उचित कवरेज के लिए अपना प्रेस प्रतिनिधि सहित प्रेस छायाकार प्रतिनियुक्त कर अनुगृहित करेंगे ।


कार्यक्रम का विवरण
कार्यक्रम - जन्मजात हृदय रोग से ग्रस्त बच्चों का निःशुल्क सर्जरी परीक्षण शिविर का उद्घाटन
दिनांक - 10 सितम्बर, 2017 (रविवार)
समय - पूर्वाह्न 10ः30 बजे
आयोजन स्थल - महावीर वात्सल्य अस्पताल, पटना 
मुख्य अतिथि - पूर्व रोटरी वल्र्ड प्रेसीडेंट कल्याण बनर्जी
गणमान्य अतिथि - पद्मश्री सुशील गुप्ता, ट्रस्टी, द रोटरी फाउंडेशन
श्री अशोक महाजन, पूर्व रोटरी इंटरनेशनल निदेशक 

कोई टिप्पणी नहीं: