नयी दिल्ली. 31 अगस्त, केंद्रीय मंत्रिमंडल में फेरबदल से पूर्व कौशल विकास राज्य मंत्री राजीव प्रताप रुढ़ी ने आज शाम अपने पद से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों के अनुसार श्री रुढ़ी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपना इस्तीफा सौंप दिया है। समझा जाता है कि उन्हें पार्टी संगठन में भेजा जाएगा। हाल ही में जनतादल (यूनाइटेड) के राष्ट्रीय जननतांत्रिक गठबंधन में शामिल होने के बाद से ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं कि उसके दो नेताओं को केंद्रीय मंत्रिपरिषद में जगह दी जा सकती है। श्री रुढ़ी के इस्तीफे को इसी परिप्रेक्ष्य में देखा जा रहा है क्योंकि जद-यू से शामिल किए जाने वाले सदस्य बिहार से ही होेंगें और श्री रुढ़ी भी बिहार से ही सांसद हैं।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)