एसबीआई जीवन बीमा कंपनी का सार्वजनिक निर्गम 20 को खुलेगा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 14 सितंबर 2017

एसबीआई जीवन बीमा कंपनी का सार्वजनिक निर्गम 20 को खुलेगा

sbi-insurance-open-at-20
मुंबई,13 सितंबर, स्टेट बैंक आॅफ इंडिया जीवन बीमा कंपनी लिमिटेड का आरंभिक सार्वजनिक निर्गम 20 सितंबर को खुलेगा और 22 सितंबर को बंद होगा। कंपनी की अध्यक्ष अरुंधती भट्टाचार्य ने आज कहा कि कंपनी 10 रुपये सम मूल्य के 12 करोड शेयर (आरंभिक सार्वजनिक निर्गम) को 685 से 700 रुपये के बीच पेशकश करेगी। उन्होंने कहा कि इसमें भारतीय स्टेट बैंक (स्टेट बैंक या प्रवर्तक शेयर धारक) द्वारा आठ करोड़ शेयर और बीएनपी परिबास कार्डिफ एस ए समेत अन्य के चार करोड़ शेयरों की बिक्री प्रस्ताव शामिल है। इस निर्गम में पेश किये जाने वाले इक्विटी शेयरों को बीएसई लिमिटेड और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज में सूचीबद्ध करने का प्रस्ताव है।

कोई टिप्पणी नहीं: