सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 04 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 4 सितंबर 2017

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 04 सितम्बर

जल प्रदाय वाले स्त्रोतों पर मूर्ति विसर्जन न करें

sehore news
म.प्र. प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने सभी गणमान्य नागरिकों से अनुरोध किया है कि जल की गुणवत्ता पर विपरीत प्रभाव नहीं पड़े इसलिए जल प्रदाय वाले स्त्रोतों पर मूर्तियों का विसर्जन नहीं किया जाये। प्रतिमाओं के विसर्जन हेतु आवश्यकतानुसार जल स्त्रोत (नदियों/तालाब) में निश्चित किये गये स्थानों पर ही विसर्जन करें, जिससे अन्य नदियों एवं तालाबों को प्रदूषण से बचाया जा सके। प्रतिमाओं के साथ लाये गये उनके वस्त्र, पूजन सामग्री, प्लास्टिक का सामान पॉलीथीन बेग्स एवं अनावश्यक सामग्री को तालाब एवं नदियों में नहीं डाला जाये। विसर्जन के पूर्व इस प्रकार की सामग्रियों को प्रतिमाओं से हटा लिया जाये। प्रतिमा विसर्जन हेतु निर्मित अस्थाई तालाब (कुण्ड) में मूर्ति विसर्जन कराया जाये। ऐसे स्थलों के चारों ओर सुरक्षा घेरा तथा तल में सिन्थेटिक लाइनर लगाया जाये जिसमें विसर्जन उपरांत बचे हुए अवशेषों को किनारे पर लाकर व मिट्टी इत्यादि को लैण्ड फिल में डाला जाये तथा लकडी व बांस को पुनः उपयोग किया जाये। मूर्ति विसर्जन के बाद 24 घण्टे के अन्दर जल स्त्रोतों में विसर्जित फूल, वस्त्र, सजावटी सामान (रंगीन कागज एवं प्लास्टिक वस्तुओं) को निकाल लिया जाए जिससे जल जीवन पर मूर्ति विसर्जन का न्यूनतम विपरीत प्रभाव पड़े एवं मूर्ति विसर्जन स्थलों के पास ठोस अपशिष्ट को नहीं जलाया जाये। 


कोई टिप्पणी नहीं: