सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 08 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 सितंबर 2017

सीहोर (मध्यप्रदेश) की खबर 08 सितम्बर

विधायक श्री राय ने किया क्षय नियंत्रण दवा का शुभारंभ
  • आज से सीहोर सहित मध्यप्रदेष के सभी जिले में उपलब्ध होगी दैनिक दवा पद्धति

राष्ट्रीय पुनरीक्षित क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री श्री षिवराज सिंह चैहान के गृह जिले सीहोर से दैनिक पद्धति की गोली का शुभारंभ आज विधायक श्री सुदेष राय द्वारा किया गया। आज से ये दैनिक पद्धति वाली गोलियां मध्यप्रदेष के सभी जिलों के शासकीय चिकित्सालयों में निःषुल्क मिलने लगेगी। इस अवसर पर एक क्योर हितग्राही को दवा खिलाकर सीहोर विधायक श्री राय ने संपूर्ण मध्यप्रदेष के लिए शुभारंभ किया। आज से यह दैनिक दवा पद्धति प्रदेष के सभी शासकीय चिकित्सालयों में निःषुल्क प्रदाय किए जाने के लिए उपलब्ध करा दी जाएगी। शुभारंभ अवसर पर विधायक श्री सुदेश राय ने कहा कि क्षय नियंत्रण के लिए विभागीय स्तर पर बेहतर कार्य हो रहा है और वे इसे जन अभियान बनाने क्षय नियंत्रण हेतु आम लोगों को जागरूक करने तैयार है। जनजागरूकता से संबंधित सामग्री उनके कार्यालय पहंुचाई जाएं तो वे ग्रामीण क्षेत्रों के भ्रमण के दौरान इसके माध्यम से जन सामान्य को जागरूक करंेगे। उन्होंने कहा कि इस बीमारी के षिकार अधिकतर ग्रामीण क्षेत्रों के लोग ही है, जिन्हें शारीरिक, मानसिक एवं आर्थिक परेषानी होती है। इस अवसर पर क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के राज्य संचालक डॅा. अतुल खराटे ने कहा क्षय नियंत्रण कार्यक्रम की समस्त जांचे शासकीय चिकित्सालयों में निःषुल्क की जाती है तथा जांचों पर हितग्राहियों को निजी लैब में पैसा खर्च करने की जरूरत नहीं है। उन्हांेने कहा कि क्षय नियंत्रण कार्यक्रम से अब निजी चिकित्सकों को भी जोड़ा जा रहा है, उनके द्वारा लिखी गई जांचे भी शासकीय प्रयोगषाला में निःषुल्क की जाएगी। दवा के शुभारंभ अवसर पर एसटीडीसी संचालक भोपाल डाॅ. कुमार, राज्य दवा स्टोर प्रभारी डाॅ. बाथम  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. आर.के. गुप्ता, जिला क्षय  नियंत्रण अधिकारी डाॅ.पदमाकर त्रिपाठी, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डाॅ.डी.आर.अहिरवार, जिला कुष्ठ नियंत्रण अधिकारी डाॅ.आनंद शर्मा सहित जिला क्षय नियंत्रण समन्वयक श्री किर्तीसिंह कुषवाहा,उप जिला मीडिया अधिकारी सुश्री उषा अवस्थी, एपीडियोमीलाॅलिजस्ट  डाॅ.रूचिरा उइके,जिला मीडिया सलाहकार श्री शैलेष कुमार,जिला मूल्यांकन अधिकारी     श्री निलेष गर्ग सहित स्वास्थ्य विभाग एवं क्षय नियंत्रण कार्यक्रम के अन्य कर्मचारी एवं अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे। शुभारंभ समारोह की विस्तृत जानकारी प्रदान करते हुए मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि इस अवसर पर राज्य संचालक डाॅ.खराटे द्वारा विस्तार से जानकारी दी गई कि क्षय नियंत्रण कार्यक्रम का उपचार पर दैनिक पद्धति से एक ही गोली से हो जाएगा इस गोली में 3-4 प्रकार की भिन्न दवाओं का मिश्रण रखा गया है। पहले की अपेक्षा अब गोलियों की संख्या कम कर दी गई है। जिसके फलस्वरूप रोगी को दवा लेना सुविधाजनक हो जाएगा। उन्हांेने कहा कि इसके अलावा निजी चिकित्सकों द्वारा भी दवा लिखी जाती है तो क्षय नियंत्रण केन्द्रों पर रोगी का समकक्ष उपचार निःषुल्क उपलब्ध हो सकेगा।  सीएमएचओ डाॅ.गुप्ता ने कहा कि चूंकि प्रायवेट सेक्टर में चिकित्सकीय परामर्ष लेने वाले क्षय रोगियों की संख्या भी लगभग उतनी ही है जितनी पब्लिक सेक्टर में उपचारित रोगियों की है। अतएव आज से पूरे मध्यप्रदेष के लिए सीहोर जिले से शुभारंभ की गई दैनिक विधि के क्रियान्वयन के पष्चात आरएनटीसीपी एवं पीपीएस द्वारा दिए जाने वाले उपचार में भी साम्यता स्थापित  होगी। शुभारंभ समारोह के अंत में जिला क्षय नियंत्रण कार्यक्रम अधिकारी डाॅ.पदमाकर त्रिपाठी द्वारा आभार व्यक्त किया गया। 


भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु चलाया गया अभियान 

मध्यप्रदेश षासन द्वारा महिलाओं बालिकाओं बच्चों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाए संचालित की जा रही है। साथ ही भिक्षावृत्ति मे लिप्त बच्चों के पारिवारिक पुर्नवास/परिवार में वापसी हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग, श्रम विभाग, बाल कल्याण समिति षिक्षा विभाग के समन्वय से समस्त जिले में 16 अगस्त से 15 सितम्बर 2017 तक भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है जिसके अंर्तगत रेल्वे स्टेषन, बस स्टेड, मंदिरों, प्रमुख चैराहों स्थानों पर सघन अभियान चलाया गया। इसके अंर्तगत कुल 25 बालक/बालिकाओं को भिक्षावृत्ति करने से रोका गया तथा उनके माता पिता को बाल कल्याण समिति जिला सीहोर के समक्ष बुलाकर समझाईश दी गई तथा बच्चों से दोबारा भिक्षावृत्ति करवानें पर किषोर न्याय अधिनियम अंर्तगत सजा का प्रावधान है यह बताया गया। भिक्षावृत्ति रोकनें हेतु गणेष मंदिर, मनकामेष्वर मंदिर सीहोर, तहसील चैराहा तथा शंकर मंदिर आष्टा में अभियान चलाया गया। उक्त टीम में बाल कल्याण समिति, पुलिस विभाग, विषेष किषोर पुलिस ईकाई, महिला सषक्तिकरण विभाग तथा अषासकीय संस्था शामिल थे।

बेलगाडी पर गैसटंकी और मोटरसाइकिल रख किया महंगाई का विरोध
  • युवा कांग्रेस ने रैली निकल कर व्यक्त किया आक्रोश, सौपा ज्ञापन

sehore news
सीहोर/ रोजाना बढते पेट्रोल डीजल के भाव, आसमान छूती महंगाई से बदहाल आम जनता, गरीब, और किसान का जीना मुहाल कर दिया है, महँगी होती रसोई गैस सब्सीडी समाप्ति की ओर है, कृषि उपकरण, खाद के दामो ने किसान का जीना मुहाल कर रखा है। इसी तरह केंद्र सरकार द्वारा लगाई गई जीएसटी से खाद्य सामग्री सहित रोजमर्रा का सामान भी महंगा हो गया है । महंगाई, भ्रस्टाचार और बेरोजगारी की समस्या के बिरोध में युवा कांग्रेस ने आज सीहोर नगर के प्रमुख मार्गो से बेलगाडी रैली निकाली,बेलगाडी रैली के आयोजक युवा कांग्रेस के विदिशा लोकसभा उपाध्यक्ष बिर्जेश पटेल और विधानसभा अध्यक्ष राजीव गुजराती ने बताया की इस विरोध प्रदर्शन में बड़ी संख्या में युवा कांग्रेस कार्यकर्ताओ सहित वरिष्ट कांग्रेस जन शामिल थे, दिनोंदिन बढते पेट्रोल, डीजल के भावो के विरोध में युवा कांग्रेसी बेलगाडी पर मोटर साइकिल रख कर निकले वही दूसरी और बेलगाडी पर रसोई गैस टंकी रख महंगाई का विरोध किया । स्थानीय तहसील चौराहा से प्रारंभ हुई बेलगाडी रैली मेन रोड से बस स्टैंड होती हुई कलेक्टरेट कार्यालय पहुची, जिसमे आक्रोशित युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता केंद्र और प्रदेश की बीजेपी सरकार की नाकामी के विरोध में नारेबाजी करते हुए चल रहे थे ।


बेलगाडी घेरकर विधायक पटेल ने किया महंगाई का विरोध
युवा कांग्रेस द्वारा आयोजित महंगाई के विरोध में आयोजित बेलगाडी रैली में इछावर विधानसभा के कांग्रेसी विधायक शैलेन्द्र पटेल एवं जिला कांग्रेस अध्यक्ष केलाश परमार ने बेलगाडी पर सवार होकर महंगाई, भ्रस्टाचार, बेरोजगारी और किसानो की समस्या के बिरोध में बेलगाडी घेरकर अपना विरोध दर्ज कराया और कलेक्टरेट कार्यालय पहुचे और राज्यपाल के नाम संबोधित एक ज्ञापन डीपटी कलेक्टर श्री राजपूत को सौपा । विधायक श्री पटेल ने कहा है की बीजेपी की केंद्र और राज्य सरकार ने जनता से बादाखिलाफी की है और महंगाई, बेरोजगारी और भ्रस्टाचार से आम जनता का जीना मुहाल है, मध्य प्रदेश देश का वो राज्य है जहा देश में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल और डीजल बिकता है यही हाल हमारे प्रदेश में रसोई गैस का है । जिला कांग्रेस अध्यक्ष केलाश परमार ने कहा की एक ओर  जनता दिनोदिन बढती महंगाई से बेहाल है और दूसरी ओर देश आर्थिक मंडी की मार झेल रहा है और बेरोजगारी से युवा परेशान है बीजेपी के केन्द्र और राज्य सरकार हर मोर्चे पर बिफल नज़र आ रही है  ।इस अवसर पर विधायक शैलेन्द्र पटेल, जिला कांग्रेस अध्यक्ष केलाश परमार के साथ ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष अनार सिंह ठाकुर, मनोज पटेल, जफ़र लाला, कमलेश कटारे, रामदयाल परमार,रामनारायण परमार, अमृतलाल पटेल, अहमद खा, लीलाधर पटेल, चंदर सिंह वर्मा, युसूफ मामू, सुनील चंडक, भूपेंद्र सिसोदिया, राजू राजपूत, घनश्याम मीणा, डी पी जनपद, बलबान पटेल, जितेन्द्र परिहार, विवेक राठौर, रमेश राठौर, नरेंद्र खंगराले,महेंद्र परमार, ओम जलोदिया, शमीम अहमद, इरफ़ान बेल्डर, एनएसयुआई जिलाध्यक्ष आनंद कटारिया, हरगोविंद दरबार,आरती खंगराले, इश्वर सिंह ठाकुर, पियूष मालवीय, ओम जलोदिया, सरपंच रघुनन्दन वर्मा,संकर पटेल, जीवन सिंह,अर्जुन परमार, देवसिंह यादव, ओमकार सिंह,संजू परमार, गजराज सिंह, देवराज पटेल, सुरेश डॉक्टर, धर्सिंह राजसाब, राधेश्याम वर्मा, जय सिंह, हेमराज कुशवाहा, अनिल सेन, चेतन शर्मा, मांगीलाल परमार, मोहन वर्मा, संकर लाल परमार, आज़ाद सिंह, अर्जुन पटेल, जमना प्रशाद वर्मा, दिनेश पटेल, मुकेश पटेल, राधेश्याम सेठ,पंकज शर्मा, रजत चौधरी, गजराज परमार, पंडित जी चंदेरी, अर्जुन मेवाडा, सुमित पटेल, मनीष कटारिया, सोनू विश्वकर्मा, मनीष मेवाडा, कमलेश यादव, मोहित किंगर, विनीत त्यागी, बनती इतवादिया, राहुल जलोदिया, कमलेश खाती, सुनील वर्मा, राधेश्याम वर्मा, धूम सिंह परमार, राजेन्द्र राजपूत, सहित बड़ी संख्या में युवा कांग्रेसी कार्यकर्ता उपस्थित थे ।

भिक्षावृत्ति रोकथाम हेतु चलाया गया अभियान 

म0प्र0 षासन द्वारा महिलाओं बालिकाओं बच्चों के लिए कई महत्वपूर्ण योजनाए संचालित की जा रही है। साथ ही भिखावृत्ति मे लिप्त बच्चों के पारिवारिक पुर्नवास/परिवार में वापसी हेतु महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस विभाग,श्रम विभाग, बाल कल्याण समिति षिक्षा विभाग के समन्वय से समस्त जिले में 16 अगस्त से  से 15 सितम्बर 2017 तक भिक्षावृत्ति रोकथाम अभियान का क्रियान्वयन किया जा रहा है। जिसके अंर्तगत रेल्वे स्टेषन, बस स्टेड, मंदिरों, प्रमुख चैराहों स्थानों पर सघन अभियान चलाया गया इसके अंर्तगत कुल 25 बालक/बालिकाओं को भिक्षावृत्ति करने से रोका गया तथा उनके माता पिता को बाल कल्याण समिति जिला सीहोर के समक्ष बुलाकर समझाईस दी गई तथा बच्चों से दोबारा भिक्षावृत्ति करवानें पर किषोर न्याय अधिनियम अंर्तगत सजा का प्रावधान है यह बताया गया। भिक्षावृत्ति रोकनें हेतु गणेष मंदिर, मनकामेष्वर मंदिर सीहोर, तहसील चैराहा तथा शंकर मंदिर आष्टा में अभियान चलाया गया। उक्त टीम में बाल कल्याण समिति, पुलिस विभाग, विषेष किषोर पुलिस ईकाई, महिला सषक्तिकरण विभाग तथा अषासकीय संस्था सामिल रहें।

कोई टिप्पणी नहीं: