रायबरेली। समाजवादी पार्टी महिला सभा की प्रदेश उपाध्यक्ष शीला सिंह ने बी0एच0यू0 में छात्राओं पर हुई बर्बरता पूर्वक लाठीचार्ज की कड़ी निन्दा की। उन्होंने कहा कि अपना हक और हिफाज़त की माँग कर रही बी0एच0यू0 की बेटियों पर पुलिस ने लाठियाँ भांज कर बेेेशर्मी की सारी हदें पार कर दी हैं। एक तरफ सरकार बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’’ का नारा दिया जाता है तो वहीं दूसरी तरफ बेटियों को जानवर की तरह पीटने का फरमान दे दिये।वह ये भूल गये हैं कि नारी हैं तो हम हैं, नारी नहीं तो हमारा भी कोई अस्तित्व नहीं है। बेटियों पर लाठीचार्ज का वाक्या बदकिस्मती है। उन्होंने आगे कहा कि इस बर्बर कार्यवाही से इंसानियत शर्मसार हुयी है। किस हक से वाइस चांसलर ने लड़कियों के हास्टलों में ताला डाला है। लड़कियाँ सड़कों पर सो रही हैं। हजारों से ज्यादा छात्राएँ बी0एच0यू0 के गेट पर प्रदर्शन कर रही हैं। सपा नेता शीला सिंह ने कहा कि किसी राष्ट्रवादी को कोई अफसोस नहीं है। अभद्रता और छेड़खानी से ज्यादा भयावह, समाज और बदनामी का डर दिखा चुप करा देना होता है । फिलहाल बी0एच0यू0 में यही किया जा रहा है। हम इसकी कड़ी निंदा कर रहे हैं। इस अवसर पर मुख्य रूप से शिवेन्द्र श्रीवास्तव, मो0 फारूख, राजन रस्तौगी मो0 इमरान, शुभम पाल, मोहित श्रीवास्तव, सुधीर गुप्ता, सुशील यादव, मो0 हामिद, मो0 वसीक, कमलेश यादव, राजू मिश्रा, मो0 तबरेज आदि लोग उपस्थित रहे।
रविवार, 24 सितंबर 2017

बीएचयू की लड़कियों पर लाठीचार्ज निंदनीय : शीला सिंह
Tags
# उत्तर-प्रदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
उत्तर-प्रदेश
Labels:
उत्तर-प्रदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें