गुरुग्राम के स्कूल में छात्र की हत्या शर्मनाक एवं दर्दनाक: शत्रुघ्न सिन्हा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 13 सितंबर 2017

गुरुग्राम के स्कूल में छात्र की हत्या शर्मनाक एवं दर्दनाक: शत्रुघ्न सिन्हा

shtrughan-sinha-condemn-pradyuman-murder
पटना 13 सितम्बर, बिहार के पटना साहिब से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के सांसद शत्रुघ्न सिन्हा ने हरियाणा के गुरुग्राम में स्कूली छात्र प्रद्युम्न की हुयी हत्या को शर्मनाक एवं दर्दनाक बताते हुए आज कहा कि देश के सभी निजी स्कूलों में मनमानी हो रही है जिसके कारण बच्चों में असुरक्षा का भाव दिखायी पड़ रहा है । श्री सिन्हा ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि गुरुग्राम में हुयी छात्र की हत्या के बाद दिल्ली के शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया का दिया गया बयान एक सराहनीय कदम है । छात्र की हत्या को शर्मनाक एवं दर्दनाक बताते हुए उन्होंने कहा कि देश के सभी निजी स्कूलों में मनमानी की जा रही है । भाजपा सांसद ने कहा कि निजी स्कूलों की मनमानी से देश भर के बच्चों में असुरक्षा की भावना घर कर गयी है । कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के संबंध में पूछे गये एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में सबको बोलने का अधिकार है । 


श्री सिन्हा ने कहा कि गांधी परिवार का देश में बड़ा योगदान रहा है। उन्होंने कहा कि जिस राजनीतिक दल के पास बहुमत होगा तो कोई भी उसका नेता प्रधानमंत्री बन सकता है । भाजपा सांसद ने केन्द्रीय मंत्रिमंडल में उनके शामिल नहीं किये जाने के संबंध में पूछे गये एक अन्य सवाल के जवाब में कहा कि उन्हें न तो मंत्री बनने की उनकी इच्छा थी और न हीं अपेक्षा । हर बार कई तरह की बातें उनके लिए की जाती है । उन्होंने कहा कि कभी यह कहा जाता है कि मंत्री बनेंगे तो कभी यह भी कहा जाता है कि उनका चुनाव में टिकट कट जायेगा। श्री सिन्हा ने कहा कि अब इन बातों से उन्हें कोई लेना-देना नहीं रह गया है । मेरा जो काम है वह करता रहूंगा । बिहार के चर्चित सृजन घोटाला पर उन्होंने कुछ कहने से इंकार करते हुए कहा कि इसकी केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) जांच कर रही है और इस पर कुछ बोलकर वह आग में घी डालना नहीं चाहते । 

कोई टिप्पणी नहीं: