मधुबनी : पत्रकार को मिला इन्साफ, दरोगा हुआ निलंबित - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

गुरुवार, 21 सितंबर 2017

मधुबनी : पत्रकार को मिला इन्साफ, दरोगा हुआ निलंबित

si-suspended-madhubani
मधुबनी : जिले के स्थानीय टीवी चैनल ABN News के वरिष्ट पत्रकार अखलाक़ सिद्दकी के साथ बीते दिन मधुबनी कोर्ट कैम्पस के पास पुलिस पदाधिकारी कुलदीप यादव ने खबर संकलन के दौरान मार पीट किया था और धमकी दी थी जिसके विरोध में जिले के पत्रकारों ने संगठित होकर विरोध दर्ज किया था. जिला पुलिस कप्तान की अनुपस्थिति में वरीय पुलिस पदाधिकारी ने कार्रवाई का भरोसा भी दिया था मगर लीपापोती होते देख पत्रकार उग्र हो उठे और इन्साफ के लिए तत्काल जिला कलेक्टर से भेंट कर पत्रकार के इन्साफ के लिए गुहार लगाईं थी.


जिला पदाधिकारी ने तत्काल कुलदीप यादव को लाइन हाजिर कर SDO मधुबनी सदर, और SDPO मधुबनी सदर का दो सदस्यीय जांच टीम बना कर जांच का आदेश दिया था और उस जांच के आलोक में जिला पुलिस कप्तान ने दरोगा कुलदीप यादव को निलंबित कर दिया. इस निलंबन से पत्रकार जगत में हर्ष व्याप्त है !

कोई टिप्पणी नहीं: