सिनाई विस्फोट में 18 पुलिसकर्मी मारे गए - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 12 सितंबर 2017

सिनाई विस्फोट में 18 पुलिसकर्मी मारे गए

sinai-blast-kills-18-egyptian-policemen
इस्मेलिया,11 सितंबर,  मिस्र के उत्तरी सिनाई प्रायद्वीप में अाज सेना के काफिले को निशाना बनाकर सड़क के अंदर दबाकर रखे गए बम की चपेट में आने से कम से कम 18 पुलिसकर्मियों की मौत हाे गई और तीन अन्य घायल हो गए। चिकित्सा और सुरक्षा सूत्रों ने यह जानकारी दी है। सूत्रों ने बताया कि बम हमले में कम से कम 18 पुलिसकर्मियों की मौत हाे गई है और मरने वालों मे दो शीर्ष अधिकारी भी शामिल हैं । इस हमले में तीन अन्य पुलिसकर्मी भी घायल हो गए हैं जिनमें एक ब्रिगेडियर जनरल है। उनकी एक टांग कट गई है। बम की चपेट में आकर सेना के तीन हथियारबंद वाहन भी नष्ट हो गए है जिनमें एक जैमर वाहन भी है। इस घटना को उत्तरी सिनाई प्रांत के निकट आरिश के समीप अंजाम दिया गया। विस्फोट की जिम्मेदारी इस्लामिक स्टेट ने ली है। हमले के बारे में अभी तक गृह मंत्रालय की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। सरकारी संवाद समिति एमईएनए ने उच्च अधिकारियोें के हवाले से हमले और मारे जाने वाले लोगों की संख्या के बारे में पुष्टि की है। संवाद समिति ने यह भी बताया कि इसके बाद अातंकवादियाें ने एक एंबुलेस को निशाना बनाया जिसमें चार एंबुलेंस कर्मियों के घायल होने की भी खबर है। संवाद समिति ने बताया कि इसके बाद सुरक्षा बलों ने अातंकवादियों के खिलाफ जोरदार अभियान चलाया जिसमें कईं आतंकवादियों के घायल होने की रिपाेर्टें हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: