रांची 23 सितम्बर, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि राज्य सरकार और राष्ट्रीय ताप विद्युत निगम (एनटीपीसी) लिमिटेड के संयुक्त उपक्रम पीवीयूएनएल पतरातू बिजली संयंत्र का शिलान्यास शीघ्र ही किया जायेगा। श्री दास ने यहां उर्जा विभाग की समीक्षा करते हुए कहा कि पतरातू संयंत्र की शीघ्र ही शिलान्यास किया जायेगा। इस संयंत्र से उत्पादन शुरू होने के बाद झारखंड बिजली के मामले में न केवल आत्मनिर्भर होगा बल्कि दूसरे राज्यों को बिजली देने में भी सक्षम हो जायेगा। उन्होंने कहा कि इससे सरकार का वर्ष 2019 तक राज्य के सभी घरों तक बिजली पहुंचाने का सपना भी पूरा हो पायेगा। बैठक में ऊर्जा विभाग के सचिव नितीन मदन कुलकर्णी ने बताया कि पहले चरण में 2400 मेगावाट क्षमता वाले इस संयंत्र में 800-800 मेगावाट की तीन इकाइयां स्थापित की जाएगी। इस पर 18,000 करोड़ रुपये खर्च होंगे, जिसमें राज्य सरकार की हिस्सेदारी 26 प्रतिशत और एनटीपीसी की हिस्सेदारी 74 प्रतिशत होगी। इसके लिए राज्य सरकार और एनटीपीसी के संयुक्त उपक्रम पीवीयूएनएल का गठन किया गया है। बैठक में नार्थ कर्णपूरा में 660 मेगावाट की तीन विद्युत इकाइयों पर भी चर्चा हुई। इस मौके पर मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, एनटीपीसी के अध्यक्ष गुरदीप सिंह, वन विभाग के अपर मुख्य सचिव इंदूशेखर चतुर्वेदी, जल संसाधन विभाग के अपर मुख्य सचिव सुखदेव सिंह, मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, जेबीवीएनएल के प्रबंध निदेशक राहुल पुरवार समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
रविवार, 24 सितंबर 2017
पतरातू बिजली संयंत्र का शीघ्र होगा शिलान्यास : रघुवर
Tags
# झारखण्ड
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
झारखण्ड
Labels:
झारखण्ड
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें