रायबरेेली : 8वें राज्य सम्मेलन से मिलेगी कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शुक्रवार, 22 सितंबर 2017

रायबरेेली : 8वें राज्य सम्मेलन से मिलेगी कार्यकर्ताओं को नई ऊर्जा

sp-state-meeting-for-worker
रायबरेेली, समाजवादी पार्टी अपना 8 वाँ राज्य सम्मेलन करने जा रही है।  23  सितंबर  को लखनऊ के रामाबाई अम्बेडकर मैदान में होने जा रहे इस सम्मेलन की अध्यक्षता अखिलेश यादव (पूर्व मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश) राष्ट्रगान के साथ करेगे ।  अखिलेश यादव ने कहा कि परमपूज्य नेता जी श्री मुलायम सिंह यादव जी के आशीर्वाद से हम समाजवादी पार्टी का 8 राज्य सम्मेलन करने जा रहे हैंं। जिसमें सभी डेलीगेट को अपना अपना id कार्ड लेकर आना होगा। सपा अध्यक्ष को आदेश को देखते हुए रायबरेली  लोहिया वाहिनीं के महासचिव शिवेंद्र श्रीवास्तव ने कहा है कि ये सम्मेलन  पार्टी की एकता और अखंडता का प्रतीक साबित होगा। इस सम्मेलन से पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं को भाजपा के नकली राष्ट्रवाद और पाखंड से लड़ने की नई ऊर्जा मिलेगी । हम संघर्ष के आदी तभी तो समाजवादी। इस नारे साथ हम 2019 के लिए आगाज करेंगे। बीजेपी अपने चुनावी वादों पूरा करने में नाकाम हो रही है। जनता अपने आप को ठगा महसूस करने लगी है। ऐसे में हम सभी कार्यकर्ताओं के साथ लोगों से मिलकर अखिलेश सरकार में हुए विकास की उपलब्धियों को बताएगें। साथ ही समाजवादी विचारधारा से लोगों को जुड़ने के लिए भी कहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: