शिक्षक नियुक्ति घोटाले में सीबीआई ने प्राध्यापकों से की पूछताछ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 सितंबर 2017

शिक्षक नियुक्ति घोटाले में सीबीआई ने प्राध्यापकों से की पूछताछ

teacher-scam-cbi-investigation-jharkhand-bihar
भागलपुर 07 सितम्बर, केन्द्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने झारखंड में विश्वविद्यालय शिक्षक नियुक्ति घोटाला मामले में आज बिहार के तिलकामांझी भागलपुर विशवविद्यालय के छह प्राध्यापकों से पूछताछ की। आधिकारिक सूत्रों ने आज यहां बताया कि झारखंड की राजधानी रांची से आई सीबीआई की दो सदस्यीय टीम ने तिलकामांझी भागलपुर विशवविद्यालय के कुलसचिव से मुलाकात की और शिक्षक नियुक्ति घोटाला मामले से जुड़े छह प्राध्यापकों से पूछताछ की। ब्यूरो की टीम ने इनके बयान भी दर्ज किये। गौरतलब है कि झारखंड के विश्वविद्यालयों में शिक्षकों की नियुक्ति के लिए झारखंड लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2006 मे परीक्षा ली और उसके बाद साक्षात्कार लिया था । इसके बाद 2008 में सफल शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी। इस नियुक्ति पैनल में तिलकामांझी भागलपुर विश्वविद्यालय के 30 शिक्षक शामिल थे। इन पर साक्षात्कार में आयोग के निर्देशो का उल्लंघन कर अंक देने का आरोप लगा था। बाद में इस मामले मे हुई गड़बड़ी के उजागर होने और इस पर काफी चर्चा होने के बाद मामले की जांच का जिम्मेदारी सीबीआई को सौंप दी गयी थी। सीबीआई ने इस मामले की जांच शुरू करते हुए कार्रवाई तेज कर दी है। 

कोई टिप्पणी नहीं: