टीएमसी सांसद सुल्तान अहमद का देहावसान - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 5 सितंबर 2017

टीएमसी सांसद सुल्तान अहमद का देहावसान

tmc-ls-mp-sultan-ahmed-dies
कोलकाता,04 सितम्बर, पश्चिम बंगाल के कोलकाता में आज पूर्व केन्द्रीय मंत्री और तृणमूल कांग्रेस सांसद सुल्तान अहमद दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। वह 64 वर्ष के थे। एक उत्साही खेल प्रशासक और मोहम्मडन स्पोर्टिंग सहित विभिन्न क्लबों से सम्बन्ध रखने वाले श्री अहमद को अचानक ह्रदयाघात होने के बाद स्थानीय ब्लू वैली अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों में उन्हें मृत घोषित कर दिया। उनका पार्थिव शरीर अभी अस्पताल में ही रखा गया है जहां उनके निकट सम्बन्धी, सहयोगी और विभिन्न राजनीतिज्ञों ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए तृणमूल कांग्रेस अध्यक्ष ममता बनर्जी ने कहा है कि तृणमूल कांग्रेस सांसद एवं पुराने सहयोगी की असमय मृत्यु से उन्हें गहरा दु:ख हुआ है। श्री अहमद मनमोहन सिंह सरकार में केन्द्रीय पर्यटन राज्य मंत्री थे। वह पन्द्रहवीं लोकसभा में तृणमूल कांग्रेस के टिकट पर हावड़ा के उलुबेरिया सीट से सांसद चुने गये थे। इससे पहले वह दो बार 1987-91 और 1996-2001 के लिये कांग्रेस से विधायक चुने गये थे। मौलाना आजाद कॉलेज में 1969 में पढ़ाई के दौरान श्री अहमद ने कांग्रेस की छात्र इकाई 'छात्र परिषद' में और 1973 में यूथ कांग्रेस में शामिल हुए थे। श्री अहमद 1978-80 में युवा काग्रेस के जिला सचिव नियुक्त हुए। श्री अहमद 1997 में अस्तिस्व मेें आयी तृणमूल कांग्रेस के संस्थापक सदस्य भी थे। वह मोहम्मदीन स्पोर्टिंग क्लब, कोलकाता के अध्यक्ष भी रह चुके थे।

कोई टिप्पणी नहीं: