विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 24 सितम्बर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 24 सितंबर 2017

विदिशा (मध्यप्रदेश) की खबर 24 सितम्बर

मानव जीवन के लिए नदी बचाना जरूरी-मुख्यमंत्री श्री चैहान

vidisha news
मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान जी ने आज विदिशा में आयोजित नदी अभियान कार्यक्रम में कहा कि नदियां मानव जीवन का आधार है प्रदेश की नदियों में कल-कल जल बहे इसके लिए अब नदियों को बचाने के लिए आमजनों को भी साथ आना होगा। आने वाली पीढ़ी को हम प्रचुर मात्रा में जल और अच्छा पर्यावरण विरासत में दें इसके लिए सदगुरू श्री जग्गी वासुदेव जी द्वारा छेडे़ गए अभियान में हम सबकों बढ़-चढ़कर भाग लेना होगा।मुख्यमंत्री श्री चैहान ने विदिशावासियों से अपील की कि नर्मदा सेवा यात्रा की तर्ज पर बेतवा को बचाने के लिए सेवा यात्रा जरूर निकाले। बेतवा बरसाती नदी बनकर ना रह जाएं इसके लिए नदी के दोनो तरफ एक-एक किलोमीटर तक फलदार पौधे लगाए जाएंगे। शासकीय भूमि पर पौधे लगाने का कार्य तो होगा ही साथ ही साथ निजी भूमिधारक कृषकबंधु भी इस काम में अपनी सहभागिता निभाएं। किसानों के द्वारा अपनी निजी भूमि पर पौधे लगाने पर उन्हें पचास प्रतिशत अनुदान पर शासन पौधे मुहैया कराएगी और शुरू के तीन वर्षो तक संबंधित किसानों को राज्य सरकार द्वारा मुआवजा राशि भी दी जाएगी। नदी अभियान के प्रेरणायेता सदगुरू श्री जग्गी वासुदेव जी ने कहा कि मध्यप्रदेश की सरकार ने नदी अभियान को धरातल पर अवतरित करने के कार्यो मंे सबसे ज्यादा मदद की है। उन्होंने पौधो पर अनुदान देने की घोषणा को मील का पत्थर बतातेे हुए आग्रह किया कि अधिक से अधिक पौधे रोपे जाए और उन्हें जीवित रखा जाए। फलदार पौधे लगाने एवं औषधीय खेती करने से जहां किसानों को अधिक मुनाफा होगा वही बेहतर पर्यावरण और नदियों में जल की मात्रा बनी रहेगी। सदगुरू जी ने नदी अभियान से जुड़ने की अपील करते हुए 8000980009 पर मिस्ड काॅल कर अभियान में जरूर शामिल हो। इससे पहले सदगुरू श्री जग्गी वासुदेव जी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चैहान ने सपत्नी श्री बाढ वाले गणेश मंदिर के समीप बने बेतवा नदी के तट पर पहुंचकर पूजा अर्चना की। सदगुरू जी ने बेतवा नदी के साथ स्वंय की सेल्फी ली। कार्यक्रम के पूर्व सदगुरू जी का अभूतपूर्व स्वागत किया गया। ज्ञातव्य हो कि नदियों के बारे में जागरूकता फैलाने के नदी अभियान के प्रेरणायेता सदगुरू श्री जग्गी वासुदेव जी विदिशा होते हुए ललितपुर जाएंगे। जिले के जिन मार्गो से होते हुए जाएंगे उसके दोनो तरफ मानव श्रंृखला बनाकर विदिशावासियों के द्वारा सदगुरू जी का स्वागत किया गया है। श्रीमती साधना सिंह ने सदगुरू श्री जग्गी वासुदेव जी को कार्यक्रम स्थल पर स्मृति चिन्ह के रूप में सांची का स्तूप भेंट किया। श्री बाढ वाले गणेश मंदिर प्रागंण में हुए नदी अभियान कार्यक्रम के दौरान राज्यमंत्री श्री सूर्यप्रकाश मीणा, विधायक श्री कल्याण सिंह ठाकुर, नगरपालिका अध्यक्ष श्री मुकेश टण्डन, जिला पंचायत अध्यक्ष श्री तोरण सिंह दांगी समेत अन्य जनप्रतिनिधिगणों के अलावा वाॅलिन्टियर्सो के साथ-साथ विदिशा व्यापार महासंघ, लायंस क्लब, रोटरी क्लब, जन अभियान परिषद, स्वंयसेवी संस्थान, ईशा फाउण्डेशन के सदस्यगण एवं गणमान्य नागरिकों के द्वारा स्वागत किया गया एवं मानव श्रंृखला में सहभागिता निभाई गई है। सम्पूर्ण कार्यक्रम में कलेक्टर श्री अनिल सुचारी, पुलिस अधीक्षक श्री विनीत कपूर के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी मौजूद थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: