गुजरात में आईएस की पैठ पर जवाब दे भाजपा -कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 29 अक्तूबर 2017

गुजरात में आईएस की पैठ पर जवाब दे भाजपा -कांग्रेस

bjp-should-answer-on-infitration-in-gujrat-by-is-says-congress
नयी दिल्ली 29 अप्रैल, कांग्रेस ने पार्टी सांसद अहमद पटेल के संदिग्ध आतंकवादियों के साथ सम्बन्ध से जुड़े भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आरोपों को मनगढंत करार देते हुए आज इस बात पर स्पष्टीकरण मांगा है कि दो दशकों से उसके सत्ता में रहने के बावजूद राज्य में आईएस ने कैसे पैठ बना ली। कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने आतंकवाद काे लेकर भाजपा को घेरते हुए कहा है गुजरात में 22 वर्षाें से वह सत्ता में है । उसे इस बात की सफाई देनी चाहिए कि अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन आईएस ने राज्य में कैसे पैठ बना ली । भाजपा और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के बीच जुगलबंदी का आरोप लगाते हुए प्रवक्ता ने उसके शासन में पठानकोट वायुसेना अड्डे पर आतंकवादी हमले की जांच के लिए पहली बार आईएसआई को देश में बुलाया गया । आईएसआई को खुफिया जानकारी मुहैया कराने के आरोप में भाजपा के एक पार्षद के सम्बन्धी की गिरफ्तारी तथा जम्मू कश्मीर की अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी को ‘बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ ’योजना की पोस्टर महिला बनाये जाने जैसी घटनाओं काे लेकर भी पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को आतंकवाद पर भाषण देने की बजाय इन सवालों का जवाब देना चाहिए । उल्लेखनीय है कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आरोप लगाया है कि भरूच के एक अस्पताल से संदिग्ध आईएस के जिन दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है ,उनके श्री पटेल से सम्बन्ध हैं । श्री पटेल ने इन आरोपों को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: