नयी दिल्ली 29 अप्रैल, कांग्रेस ने पार्टी सांसद अहमद पटेल के संदिग्ध आतंकवादियों के साथ सम्बन्ध से जुड़े भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के आरोपों को मनगढंत करार देते हुए आज इस बात पर स्पष्टीकरण मांगा है कि दो दशकों से उसके सत्ता में रहने के बावजूद राज्य में आईएस ने कैसे पैठ बना ली। कांग्रेस प्रवक्ता जयवीर शेरगिल ने आतंकवाद काे लेकर भाजपा को घेरते हुए कहा है गुजरात में 22 वर्षाें से वह सत्ता में है । उसे इस बात की सफाई देनी चाहिए कि अंतरराष्ट्रीय आतंकवादी संगठन आईएस ने राज्य में कैसे पैठ बना ली । भाजपा और पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के बीच जुगलबंदी का आरोप लगाते हुए प्रवक्ता ने उसके शासन में पठानकोट वायुसेना अड्डे पर आतंकवादी हमले की जांच के लिए पहली बार आईएसआई को देश में बुलाया गया । आईएसआई को खुफिया जानकारी मुहैया कराने के आरोप में भाजपा के एक पार्षद के सम्बन्धी की गिरफ्तारी तथा जम्मू कश्मीर की अलगाववादी नेता आसिया अंद्राबी को ‘बेटी बचाओ ,बेटी पढ़ाओ ’योजना की पोस्टर महिला बनाये जाने जैसी घटनाओं काे लेकर भी पलटवार करते हुए उन्होंने कहा कि भाजपा को आतंकवाद पर भाषण देने की बजाय इन सवालों का जवाब देना चाहिए । उल्लेखनीय है कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रूपाणी ने आरोप लगाया है कि भरूच के एक अस्पताल से संदिग्ध आईएस के जिन दो आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया है ,उनके श्री पटेल से सम्बन्ध हैं । श्री पटेल ने इन आरोपों को यह कहते हुए खारिज कर दिया है कि राष्ट्रीय सुरक्षा से जुड़े मुद्दों पर राजनीति नहीं की जानी चाहिए।
रविवार, 29 अक्टूबर 2017
गुजरात में आईएस की पैठ पर जवाब दे भाजपा -कांग्रेस
Tags
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें