नयी दिल्ली 02 अक्टूबर, कांग्रेस ने आज कहा कि पार्टी की राजस्थान इकाई के अध्यक्ष सचिन पायलट का श्री राहुल गांधी को कांग्रेस की कमान सौंपने संबंधी बयान पार्टी के लाखों कार्यकर्ताओं की भावना के अनुरूप है। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने यहां पार्टी की नियमित प्रेस ब्रीफिंग में संवादाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि श्री पायलट ने कांग्रेस के असंख्य कार्यकर्ताओं की भावना का इजहार किया है। पार्टी के लाखों कार्यकर्ता श्री गांधी को कांग्रेस अध्यक्ष के रूप में देखना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि इसी महीने कांग्रेस संगठन के चुनाव होने हैं। श्री गांधी को पार्टी अध्यक्ष बनाने की मांग लम्बे समय से की जा रही है। श्री पायलट ने एक बयान में कहा था कि अक्टूबर में पार्टी संगठन के चुनाव में श्री गांधी को कांग्रेस की कमान सौंप दी जाएगी। अमेठी में दुर्गापूजा के दौरान श्री गांधी को यात्रा नहीं करने संबंधी जिला प्रशासन की हिदायत पर उन्होंने कहा कि प्रशासन ने श्री गांधी को एक और पत्र भेजकर अपनी गलती मान ली है लेकिन राज्य की योगी सरकार यह तय नहीं कर सकती है कि किसे अपने घर कब जाना है और कब नहीं। उन्होंने कहा कि अमेठी श्री गांधी का घर है और उन्हें अपने घर जाने से नहीं रोका जा सकता है।
सोमवार, 2 अक्तूबर 2017

राहुल बनें अध्यक्ष, कार्यकर्ताओं की यही भावना : कांग्रेस
Tags
# राजनीति
Share This

About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
Labels:
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें