देश का विकास नहीं, विकास से ‘जय’ हो -लालू - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 9 अक्तूबर 2017

देश का विकास नहीं, विकास से ‘जय’ हो -लालू

jai-from-development-says-lalu
पटना 09 अक्टूबर, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) अध्यक्ष अमित शाह के पुत्र जय शाह की कंपनी के एक वित्तीय वर्ष में कथित तौर पर 16000 गुणा मुनाफा कमाने की खबरों को लेकर राष्ट्रीय जनता दल(राजद) सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने आज श्री शाह और उनके पुत्र पर तंज कसते हुए कहा कि बात देश के विकास की हुई थी लेकिन अब तो विकास से ‘जय’ हो। श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर भाजपा अध्यक्ष एवं उनके पुत्र का नाम लिये बगैर लिखा,“विकास से ‘जय’ हो। विकास करवाने में बाप की 300 तो बेटे की 16000 गुणा हिस्सेदारी रही। ख़बरदार! कोई बोला तो उनके पास आयकर विभाग, प्रवर्तन निदेशालय और केन्द्रीय जांच ब्यूरो है।” उन्होंने मीडिया पर भी निशाना साधते हुए कहा कि इनके पास तो समर्थित मीडिया भी है। वहीं, श्री यादव के पुत्र और बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने इस मुद्दे पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अंतरात्मा वाले बयान पर तंज कसते हुए पूछा, “ अमित शाह जी के बेटे के नाम पर नीतीश जी की अंतरात्मा क्या करेगी।” उन्होंने सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाले लोगों के लिए इस प्रश्न के दो उत्तर भी सुझाये हैं जिसमें पहले उत्तर में नीतीश कुमार की आत्मा ‘सोती रहेगी’ तो दूसरे में ‘जागेगी’ विकल्प के तौर पर दिया गया है । उल्लेखनीय है कि श्री यादव और उनके परिवार के खिलाफ बेनामी संपत्ति और रेलवे होटल आवंटन मामले को लेकर केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) जांच कर रही है । इन मामलों में पिछले सप्ताह श्री यादव और उनके पुत्र से सीबीआई ने घंटों पूछताछ की थी । इन्हीं मामलों को लेकर श्री नीतीश कुमार ने राजद से नाता तोड़ कर बिहार में फिर से भाजपा के साथ सरकार बना ली है।

कोई टिप्पणी नहीं: