ब्रह्मपुत्र के पानी को मोड़ने वाली किसी सुरंग का निर्माण नहीं : चीन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

मंगलवार, 31 अक्तूबर 2017

ब्रह्मपुत्र के पानी को मोड़ने वाली किसी सुरंग का निर्माण नहीं : चीन

no-tunnel-constructed-in-brahmaputra-to-divert-water-says-china
बीजिंग 31 अक्टूबर, चीन ने मंगलवार को उन मीडिया रिपोर्ट को खारिज कर दिया जिसमें कहा गया है कि चीन ब्रह्मपुत्र नदी के पानी को मोड़ने के लिए एक हजार किलोमीटर सुरंग बनाने की योजना बना रहा है विदेश मंत्रालय की प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने कहा, "यह सच नहीं है। यह एक झूठी खबर है।" उन्होंने कहा, "चीन सीमा पार नदी सहयोग को विशेष महत्व देना जारी रखेगा।" हांगकांग के साउथ चाइना मॉर्निग पोस्ट के मुताबिक, चीन के इंजीनियरों ने सरकार के समक्ष एक हजार किलोमीटर लंबी सुरंग बनाने का प्रस्ताव रखा है जिसके जरिए ब्रह्मपुत्र नदी के पानी को तिब्बत से शिंगजियांग लाया जाएगा। अखबार ने कहा कि यह सुरंग दक्षिण तिब्बत में यारलुंग सांगपो नदी को शिंगजियांग के तकलीमाकान रेगिस्तान की तरफ मोड़ देगी। यही नदी भारत में ब्रह्मपुत्र कहलाती है जो बांग्लादेश में गंगा से जुड़ती है। एक भू तकनीकी इंजीनियर ने कहा कि प्रस्तावित सुरंग जो दुनिया के सबसे ऊंचे पठार से झरने के रूप में जुड़े कई हिस्सों में निकलेगी, 'शिंगजियांग को कैलीफोर्निया में बदल देगी।'

कोई टिप्पणी नहीं: