भुवनेश्वर 31 अक्टूबर, ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने मंगलवार को घोषणा की कि राज्य सरकार दिवंगत असमिया साहित्यकार लक्ष्मीनाथ बेजबरुआ के सम्बलपुर स्थित आवास की मरम्मत और संरक्षण करेगी। पटनायक ने कहा, "मैं और ओडिशा के लोग लक्ष्मीनाथ बेजबरुआ का बेहद सम्मान करते हैं। राज्य सरकार अपने खर्च पर उनके आवास की मरम्मत करेगी और उसका संरक्षण करेगी।" उन्होंने कहा, "मुझे उम्मीद है कि इसके साथ दोनों राज्यों के बीच का सांस्कृतिक संबंध और मजबूत होगा।" पटनायक ने असम के सांस्कृतिक मामलों के मंत्री नव कुमार डोले और मुख्यमंत्री के मीडिया सलाहकार ऋषिकेश गोस्वामी से बातचीत के दौरान यह आश्वासन दिया। असम के मुख्यमंत्री सर्वानंद सोनोवाल के निर्देश के अनुसार, डोले और गोस्वामी ओडिशा सरकार से इस मसले पर बातचीत के लिए राज्य में हैं। सरकार ने आश्वासन दिया कि इस विरासत को ढहाने नहीं दिया जाएगा। ओडिशा के पर्यटन मंत्री अशोक चंद्र पांडा ने कहा कि प्रारंभ में इमारत की मरम्मत पर 50 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे पहले 27 अक्टूबर को सोनोवाल ने पटनायक से फोन पर बात करके उनसे बेजबरुआ के आवास का संरक्षण करने का आग्रह किया था, जो असम के लोगों की भावनाओं से जुड़ा है।
मंगलवार, 31 अक्तूबर 2017

असमिया साहित्यकार के घर का संरक्षण करेगी ओडिशा सरकार
Tags
# देश
Share This

About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें