नयी दिल्ली 30 अक्टूबर, दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे के तीन में से एक रनवे 7 नवंबर से तीन दिन के लिए बंद रहेगा जिसे हवाई अड्डे की प्रति घंटा परिचालन क्षमता में कमी आयेगी। हवाई अड्डे का संचालन करने वाली कंपनी दिल्ली अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा लिमिटेड (डायल) ने आज बताया कि रनवे 11-29 आगामी 07 नवंबर की रात 12 बजकर 01 बजे से 10 नवंबर की सुबह 07 बजे तक बंद रहेगा। इस दौरान उसकी उड़ानों का भार अन्य दो रनवे 10-28 और 09-29 पर होगा तथा हवाई अड्डे की परिचालन क्षमता घटकर 45 विमान प्रति घंटा रह जायेगी। अभी यह औसतन 67 उड़ान प्रति घंटा है। डायल ने बताया कि भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण और विमान सेवा कंपनियों के साथ सलाह-मशविरा करके रनवे बंद करने के समय का चयन किया गया है। इसके लिए नागर विमानन महानिदेशालय से अनुमति मिल चुकी है।
सोमवार, 30 अक्तूबर 2017

आईजीआई पर तीन दिन बंद रहेगा एक रनवे
Tags
# देश
# विविध
Share This

About आर्यावर्त डेस्क
विविध
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें