पटना 07 अक्टूबर, बिहार विधानसभा में प्रतिपक्ष के नेता तेजस्वी प्रसाद यादव ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के विधायकों को मिली जान से मारने की धमकी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोलते हुये आज कहा कि इन मामलों में पुलिस की ओर से कार्रवाई नहीं करना साबित करता है कि सत्ता पक्ष विपक्षियों की हत्या करवाना चाहता है। श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर ट्वीट कर कहा, “नीतीश जी के भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) राज में राजद विधायकों को रंगदारी नहीं देने पर जान से मारने की धमकी मिली है। इस पर पुलिस ने अबतक कोई कार्रवाई नहीं की, जो यह साबित करता है कि इन मामलों में मुख्यमंत्री की मौन सहमति है और सत्ता पक्ष विपक्षियों की हत्या करवाना चाहता है।” नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “ये है फ़र्ज़ी छवि वाले सुशासन बाबू (नीतीश कुमार) की उपलब्धियां। जनादेश की डकैती कर रातों-रात बनायी गई सरकार में अपराधियों, बाहुबलियों, दंगाइयों और बेखौफ गुंडों को मुख्यमंत्री की ओर से गिरफ़्तार नहीं करने आशीर्वाद मिला हुआ है।” उल्लेखनीय है कि समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीननगर विधानसभा क्षेत्र की राष्ट्रीय जनता दल (राजद) विधायक और राजद की प्रदेश प्रवक्ता एज्या यादव को आज अपराधियों ने जान मार देने की धमकी दी है। इससे पूर्व पूर्वी चंपारण जिले के ढाका विधानसभा क्षेत्र से राजद विधायक फैजल रहमान को भी अपराधियों ने फोन कर 20 लाख रुपये रंगदारी मांगी थी। मामले में प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी बेखौफ अपराधियों ने विधायक को दुबारा फोन कर रंगदारी की राशि नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
शनिवार, 7 अक्टूबर 2017
नीतीश सरकार में राजद नेताओं को मिल रही जान से मारने की धमकी: तेजस्वी
Tags
# बिहार
# राजनीति
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
राजनीति
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें