पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करना सरकार की प्राथमिकता का परिचायक: शाह - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

बुधवार, 4 अक्तूबर 2017

पेट्रोल-डीजल पर उत्पाद शुल्क कम करना सरकार की प्राथमिकता का परिचायक: शाह

to-reduce-exice-duty-on-petrol-diesel-is-governments-priority
नयी दिल्ली 04 अक्टूबर, भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह ने पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क घटाये जाने के सरकार के फैसले का स्वागत किया है, केरल की यात्रा पर गये श्री शाह ने आज ट्वीट कर कहा, “ पेट्रोल और डीजल पर बेसिक उत्पाद शुल्क दो रुपये प्रति लीटर कम करने के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के निर्णय का हार्दिक अभिनंदन। ” गौरतलब है कि दोनों ईंधनों की कीमत पिछले तीन वर्ष के उच्चतम स्तर पर पहुंचने से विपक्षी दलों के निशाने पर आयी मोदी सरकार ने कल पेट्रोल और डीजल पर उत्पाद शुल्क में दो रुपये प्रति लीटर की कमी करने का फैसला किया था। इसके परिणामस्वरूप राजधानी में पेट्रोल के दाम 2.50 रुपये और डीजल के 2.25 रुपये प्रति लीटर कम हुए हैं। देश के अन्य हिस्सों में स्थानीय कर में विभिन्नता होने से वहां इसकी कीमत में अलग-अलग कमी हुई है। श्री शाह ने एक अन्य ट्वीट में कहा “ पेट्रोल और डीजल के बढ़ते अंतरराष्ट्रीय मूल्य के प्रभाव को कम कर आम आदमी और किसानों को राहत देना मोदी सरकार की प्राथमिकता को दर्शाता है। ” पेट्रोल और डीजल को वस्तु एवं सेवा कर(जीएसटी) के दायरे में नहीं लाया गया है, इसलिये केन्द्र सरकार इनकी कीमतों को लेकर सीधे हस्तक्षेप नहीं कर सकती । कई राज्यों में दोनों ईंधनों पर मूल्यवर्धित कर (वैट) काफी अधिक है । इससे वहां इनके दाम अलग-अलग है। मीडिया में ऐसी रिपोर्टे हैं कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्री धर्मेन्द्र प्रधान राज्यों के मुख्यमंत्रियों को पत्र लिखकर दोनों ईंधनों पर वैट की दरों में कमी करने का आग्रह करेंगे ।

कोई टिप्पणी नहीं: