अंधराठाढ़ी/मधुबनी। रूद्रपुर थाना क्षेत्र स्थित हरिना गांव में आगजनी में एक परिवार के रिहायशी घर जलकर राख हो गया. इसके अलावे चार मवेसी की भी मौत जलने से हो गई। एक बकरी की झुलसने की जानकारी है. घटना रात के करिब 2 बजे की बतायी जाती है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हरणा गांव निवासी गुलाम रसुल के घर में आग लग गयी. आग से घर में रखे समान जलकर राख हो गये। साथ ही घर में मौजूद दो गाय व दो बकरी की मौत हो गई। आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है. रात में जब सभी लोग गहरी नींद में सोये हुए थे। जब परिवार के सदस्य ने आग की लपटों को देखा तो जोड़ जोड़ से लोंगो को पुकारने लगे। आवाज सुनकर लोग आनन फानन दौड़ पड़े। तब तक मवेशी की मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों के सहयोग से एक बकरी को जलने से बचा लिया। सुचना मिलने पर रूद्रपुर पुलिस के पदाधिकारी, प्रमुख सुभेश्वर यादव, मुखिया राजाराम यादव घटना स्थल पर परिजनों को सांत्वना दी है. साथ ही मुआवजा दिलाने की भी बात कही है.
बुधवार, 15 नवंबर 2017
मधुबनी : आग लगने से चार मवेशी की मौत
Tags
# बिहार
# मधुबनी
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
मधुबनी
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें