बिहार : अब 25 तक कर सकेंगे नवोदय विद्यालय के आवेदन - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 18 नवंबर 2017

बिहार : अब 25 तक कर सकेंगे नवोदय विद्यालय के आवेदन

Navoday-form-date
जवाहर नवोदय विद्यालय के शैक्षणिक सत्र 2018-19 में नामांकन के लिए विद्यार्थियों को 25 नवंबर तक फार्म भरने की मोहलत दी गई है। नवोदय विद्यालय समिति की तरफ से इस संबंध में राज्य सरकार को पत्र लिख आग्रह किया गया है कि बिहार के पांचवी पास अधिक से अधिक विद्यार्थी प्रवेश फार्म भरें और परीक्षा देकर नवोदय विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करें। नवोदय विद्यालय समिति के आग्रह के बाद शिक्षा के प्रधान सचिव आरके महाजन ने इस संबंध में जिलों को दिशा निर्देश जारी किए। शिक्षा पदाधिकारियों को भेजे निर्देश में महाजन ने कहा है कि जवाहर नवोदय विद्यालय में छात्रों को लगभग निश्शुल्क शिक्षा देने की व्यवस्था है।

राज्य के जो मेधावी छात्र कक्षा पांच पास करने के बाद छठी कक्षा से नवोदय विद्यालय में पढऩा चाहते हैं वैसे विद्यार्थियों के आवेदन हर हाल में 25 नवंबर तक ऑनलाइन या ऑफलाइन जमा कर दिए जाएं।  उन्होंने कहा है कि प्रत्येक शिक्षा पदाधिकारी यह सुनिश्चत करें कि उनके अधीन प्रखंड, पंचायत स्तर पर चलने वाले प्रत्येक स्कूल के कम से कम दो विद्यार्थी नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के फार्म अवश्य भरें। प्रधान सचिव ने शिक्षा पदाधिकारियों से कहा है कि इस संबंध में नवोदय विद्यालय प्रबंधन समिति की ओर से भी संपर्क किया जाएगा। 

कोई टिप्पणी नहीं: