किसानों को पेंशन देने की मांग - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

सोमवार, 6 नवंबर 2017

किसानों को पेंशन देने की मांग

farmers-demands-pension
नयी दिल्ली 05 नवंबर, पिछले पांच दिनों से राजधानी में धरना दे रहे किसानों ने सरकार से स्वामीनाथन आयोग की रिपोर्ट लागू करने, भूमि अधिग्रहण कानून वापस लेने और किसानों को पेंशन देने की मांग की है। अखिल भारतीय किसान सभा के एक नवंबर से पांच नवंबर तक आयोजित धरने में तमिलनाडु, केरल, आंध्रप्रदेश, तेलंगाना, कनार्टक, पद्दुचेरी, मणिपुर, त्रिपुरा, असम, बंगाल तथा उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, राजस्थान, छत्तीसगढ़, बिहार, झारखंड एवं पंजाब, हरियाणा, हिमाचल, उत्तराखंड, जम्मू कश्मीर आदि राज्यों से आये हजारों स्त्री-पुरूष किसान शामिल हुए। किसान नेताओं ने अपने संबोधनों में सरकार से मांग की कि स्वामीनाथन आयोग की रिपाेर्ट को लागू किय जाना चाहिए और भूमि अधिग्रहण कानून 2014 काे वापस लिया जाना चाहिए। किसानों को पूर्ण ऋण माफी दी जानी चाहिए। इसके अलावा महिला-पुरूष किसानों, खेत मजदूराें एवं ग्रामीण दस्तकारों को 60 वर्ष की उम्र पर 10 हजार रूपये मासिक पेंशन देने की व्यवस्था किये जाने की भी मांग की गयी।

कोई टिप्पणी नहीं: