केंद्र के कई मानकों पर झारखंड शीर्ष दस में : रघुवर दास - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 30 नवंबर 2017

केंद्र के कई मानकों पर झारखंड शीर्ष दस में : रघुवर दास

jharkhand-top-ten-raghuvar-das
रांची 29 नवम्बर, झारखंड के मुख्यमंत्री रघुवर दास ने आज कहा कि पिछले तीन साल में राज्य में विकास के हुये बेहतर कार्यों की बदौलत ही केंद्र सरकार के कई मानकों के आधार पर झारखंड शीर्ष दस में पहुंच गया है। श्री दास ने यहां राज्य विकास परिषद की बैठक में कहा कि बजट में तय राशि खर्च करना और विकास का परिणाम प्राप्त करना ही सफलता है। उन्होंने कहा कि एडवांस प्लानिंग करना बहुत जरूरी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी 15 वर्ष का विजन, सात वर्ष की रणनीति और तीन वर्षीय कार्य योजना बनाकर काम करने का आह्वान किया है। इसे ध्यान में रखते हुए ही मुख्यमंत्री बनने के बाद झारखंड में राज्य विकास परिषद का गठन किया। इस कमेटी ने तीन साल की कार्ययोजना तैयार की है। उन्होंने कहा कि सभी मंत्रियों से बात कर विभागीय सचिव अपने-अपने सुझाव 15 दिन में दें। इसके बाद कार्ययोजना को अंतिम रूप देकर एक रोडमैप तैयार कर इसे धरातल पर उतारा जायेगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य के छह जिले जो विकास की दृष्टि से पिछड़े हैं, पहले उन जिलों को ऊपर लाना है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुये कहा कि इन जिलों में कौन से प्रखंड और पंचायत ज्यादा पिछड़े है इसकी सूची बनायी जाये। इन प्रखंड और पंचायतों में क्या समस्या है। इसे तैयार करें तो योजनाएं लागू करने में आसानी होगी।  बैठक में राज्य विकास परिषद् के सदस्य टी. नंदकुमार ने त्रिवर्षीय कार्ययोजना का प्रारूप मुख्यमंत्री को सौंपा। इसे 12 क्षेत्रों में बांटा गया है। सभी क्षेत्र के लिए विकास योजनाओं का प्रारूप तैयार किया गया है। बैठक में मुख्य सचिव राजबाला वर्मा, अपर मुख्य सचिव अमित खरे, उद्योग सचिव सुनील कुमार बर्णवाल, अर्थशास्त्री प्रो. रमेश शरण समेत सभी विभागों के वरीय पदाधिकारी उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: