मधुबनी जिले की 25 नवम्बर की प्रशासनिक हलचल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 25 नवंबर 2017

मधुबनी जिले की 25 नवम्बर की प्रशासनिक हलचल

रेड क्राॅस प्रबंधकारिणी की बैठक का आयोजन

red cross madhubani
मधुबनी, 25 नवंबर; जिला पदाधिकारी श्री शीर्षत कपिल अशोक की अध्यक्षता में शनिवार को रेड क्राॅस प्रबंधकारिणी की बैठक का आयोजन रेड क्राॅस भवन, मधुबनी में किया गया। बैठक का संचालन डाॅ0 गिरीश पांडेय,सचिव के द्वारा किया गया। बैठक में  सचिव के द्वारा जूनियर एवं यूथ रेड क्राॅस के गठन, एक्स-रे टेक्निशियन की नियुक्ति,, अवर निबंधन कार्यालयों से प्रति सदस्यता शुल्क, रक्त अधिकोष, विद्युत विभाग से प्राप्त अधिक राशि पत्र, आपदा संबंधी थीम पर मिथिला पेंटिंग एवं कर्मियों के मानदेय बृद्धि आदि पर जिला पदाधिकारी का ध्यान आकृष्ट कराया गया। जिला पदाधिकारी ने संबंधित विषयों से संबंधित संचिका उपल्ब्ध कराने का स्यों की स्वीकृति के बाद तत्काल दो कर्मियों के मानदेय में बृद्धि करने का निदेष दिया।  तथा अन्य कर्मियों का भी मानदेय बढ़ाने का आष्वासन दिया। जिला पदाधिकारी ने कहा कि रेड क्राॅस को समस्याओं से शीघ्र निदान दिलाने का प्रयास किया जायेगा। उन्होंने सदस्यों से भी सहयोग कि अपील किये। इस अवसर पर श्री धर्मेन्द्र कुमार, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री सुनील कुमार सिंह,अनुमंडल पदाधिकारी,सदर मधुबनी, श्री अमरनाथ झा, सिविल सर्जन, मधुबनी श्री सुरेन्द्र रंजन दास, डाॅ0 नरेन्द्र नारयण सिंह निराला, श्री दीपक श्रीवास्तव, श्री विमल कुमार मस्करा, श्री प्रहलाद कुमार, श्री अरविन्द कुमार ठाकुर, जहीर परसौनवी, श्री विन्देष्वर ठाकुर एवं श्रीमती ललिता कुमारी आदि सदस्यों सहित श्री हिमांषु रंजन, लेखापाल, श्री रमण कुमार झा आदि ने भी भाग लिया। 

बेनीपट्टी : स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारंभ

dm madhubani
मधुबनी, 25 नवंबर; श्री शीर्षत कपिल अषोक, जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में शनिवार को बेनीपट्टी प्रखंड के कटैया पंचायत भवन में स्वच्छता जागरूकता अभियान का शुभारंभ दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर जिला पदाधिकारी द्वारा लोगोें को खुले में शौच की आदत से परहेज करने एवं शौचालय निर्माण एवं उसके उपयोग के प्रति जागरूक किया गया। उन्होने कहा कि अब आपका स्टेट्स सिंबल शौचालय का आपके घर में होना और उसका उपयोग करना है। उन्होने कहा कि पूरे वार्ड में बेस लाईन सर्बे होने के पष्चात पूरे वार्ड में सभी शौचालय निर्माण होने के एक माह के अंदर लाभुकों के खाते में प्रोत्साहन राषि का भुगतान कर दिया जायेगा। उन्होेंने इससे होनेवाली बिमारियों से लोगों को अवगत कराया। जिला पदाधिकारी ने खासकर महिलाओं से आगे बढ़कर अपने पति को शौचालय उपहार के रूप में देने का आग्रह किया। उपस्थित महिलाओं द्वारा आष्वस्त किया गया कि एक माह के अंदर कटैया पंचायत के खासकर दो तथा पूरे पंचायत को खुले में शौच से मुक्त हो जायेगा। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी द्वारा पंचायत भवन परिसर में आम का पौधा भी लगाया गया। उन्होने पौधे की देख-रेख का निदेष भी दिया। उन्होने कहा कि वे कटैया में पुनः ओडीएफ घोषित होने पर आयेंगे और ओडीएफ की दिषा में अपना महत्वपूर्ण योगदान देने वाले को प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित भी करेंगे। श्री धमेन्द्र कुमार,उप विकास आयुक्त द्वारा भी लोगों को ओडीएफ से होनेवाले लाभ से अवगत कराया गया। इस अवसर पर श्री धमेन्द्र कुमार, उप विकास आयुक्त, मधुबनी, श्री मुकेष रंजन, अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी, बाल विकास परियोजना पदाधिकारी,बेनीपट्टी, प्रखंड विकास पदाधिकारी,बेनीपट्टी, श्रीमती सोनी देवी, प्रमुख, बेनीपट्टी, श्रीमती दुलरिया देवी, मुखिया, कटैया पंचायत, श्री मिथिलेष कुमार मिश्र, अध्यक्ष, मुखिया संघ, बेनीपट्टी समेत अन्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: