मधुबनी : बेनीपट्टी में विकास योजनाओं के प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 29 नवंबर 2017

मधुबनी : बेनीपट्टी में विकास योजनाओं के प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक

madhubani-dm-meeting-in-benipatti
मधुबनी, 29 नवंबर, जिला पदाधिकारी, मधुबनी की अध्यक्षता में बुधवार को बेनीपट्टी प्रखंड के धकजरी पंचायत स्थित श्री जगदीश उच्च विद्यालय में विभिन्न विकास योजनाओं के प्रगति को लेकर समीक्षा बैठक का आयोजन किया  गया। बैठक में स्थानीय लोगों द्वारा विद्यालयों में मध्याह्न भोजन योजना में व्याप्त अनियमितता से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया गया। जिला पदाधिकारी द्वारा प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी एवं डीपीओ, सर्व शिक्षा, मधुबनी से मामले की जानकारी ली गयी। उन्होंने नाराजगी व्यक्त करते हुए डीपीओ को धकजरी पंचायत एवं अन्य पंचायतों में स्थित विद्यालयों की जांच करने का निदेश दिया। जिला पदाधिकारी ने विद्यालयों में शिक्षा समिति का गठन नियमानुकुल करने का निदेश दिया। उन्होने बैठक से अनुपस्थित रहने को लेकर जिला शिक्षा पदाधिकारी,मधुबनी से स्पष्टीकरण मांगने का निदेश दिया। स्थानीय लोगों द्वारा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर व्याप्त अनियमितता के मामले को उठाये जाने को लेकर जिला पदाधिकारी द्वारा डीपीओ(आईसीडीएस) को आंगनबाड़ी केन्द्रों की जांच करने का निदेश दिया। उन्होने जिला आपूर्ति पदाधिकारी को जनवितरण प्रणाली की दुकानों की जांच करने का निदेश दिया। स्थानीय लोगों द्वारा पंचायत में अवैध शराब की हो रही बिक्री से जिला पदाधिकारी को अवगत कराया। जिला पदाधिकारी द्वारा उत्पाद विभाग एवं थानाध्यक्ष, अरेर से शराबबंदी को शत-प्रतिशत सफल बनाने एवं कार्रवाई करने का निदेश दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा सामाजिक सुरक्षा पदाधिकारीको पंचायतों में पेंशन शिविर लगाकर लंबित मामलों के निष्पादन का निदेश दिया। उन्होने कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी, मधुबनी को धकजरी में वर्षाे से बंद पड़े पानी टंकी का सत्यापन कर प्रतिवेदन देने का निदेश दिया। जिला पदाधिकारी ने प्रखंड विकास पदाधिकारी, बेनीपट्टी को दो दिनों के अंदर वैसे पंचायतों में स्थल चिन्हित कर प्रतिवेदन भेजने का निदेश दिया, जिसमें पंचायत भवन नहीं है। जिला पदाधिकारी द्वारा धकजरी पंचायत में बनने वाले अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के बारे में विस्तृत प्रतिवेदन देने का निदेष सिविल सर्जन, मधुबनी को दिया। उन्होनें धकजरी पंचायत के जनप्रतिनिधियों से आम लोगों से ओ0डी0एफ0 कार्यों में सहयोग करने की अपील किए। जिला पदाधिकारी द्वारा अनुमंडल कार्यालय, बेनीपट्टी स्थित आर0टी0पी0एस0 काउंटर का निरीक्षण किया गया। उन्होनें काउंटर को सुदृढ़ करने के लिए आवष्यक सामानों की खरीद करने का निदेष दिया।  इस अवसर पर अपर समाहर्ता मधुबनी, अनुमंडल पदाधिकारी सदर मधुबनी, अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी, एएसपी मधुबनी, जिला परिवहन पदाधिकारी, डीपीओ(आईसीडीएस), अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी बेनीपट्टी, अनुमंडल लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी झंझारपुर, सिविल सर्जन मधुबनी, मुखिया धकजरी एवं सभी विभागों के जिला स्तरीय एवं अनमंडल स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: