शौचालय घोटाले पर लालू ने कहा- कागजों में ही हज़ारों शौचालय खा गयी नीतीश सरकार - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

विजयी विश्व तिरंगा प्यारा , झंडा ऊँचा रहे हमारा। देश की आज़ादी के 75 वर्ष पूरे होने पर सभी देशवासियों को अनेकानेक शुभकामनाएं व बधाई। 'लाइव आर्यावर्त' परिवार आज़ादी के उन तमाम वीर शहीदों और सेनानियों को कृतज्ञता पूर्ण श्रद्धासुमन अर्पित करते हुए नमन करता है। आइए , मिल कर एक समृद्ध भारत के निर्माण में अपनी भूमिका निभाएं। भारत माता की जय। जय हिन्द।

शनिवार, 4 नवंबर 2017

शौचालय घोटाले पर लालू ने कहा- कागजों में ही हज़ारों शौचालय खा गयी नीतीश सरकार

nitish-government-ate-thousand-toilets-on-paper
पटना 04 नवम्बर, राष्ट्रीय जनता दल (राजद) अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने शौचालय घोटाले के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को सीधे तौर पर जिम्मेवार ठहराया और कहा कि राज्य की नीतीश सरकार कागज़ों में ही हज़ारों शौचालय खा गयी। श्री यादव ने आज माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर लिखा,“ बिहार में अब करोड़ों का शौचालय घोटाला। कागज़ों में ही हज़ारों शौचालय खा गयी नीतीश सरकार। शौचालय भी नहीं छोड़े। उन्होंने तंज कसते हुए पूछा, “ मुख्यमंत्री ईमानदार है, है ना।” एक अन्य ट्वीट में उन्होंने कहा,“तथाकथित चारा घोटाले में ई लोग बोलते थे, लालू चारा खा गए। अब शौचालय घोटाले में वो क्या बोलेंगे, नीतीश क्या खा गए।”  वहीं, श्री यादव ने पुत्र के बिहार विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर कहा , “नीतीश सरकार ने अब 10 हजार शौचालयों के करोड़ों-करोड़ डकार लिए। नीतीश जी “जीरो टॉलरन्स ऑन ऑनेस्टी ” के सबसे बड़े ब्राण्ड एम्बेस्डर बन चुके है। बिहार में अब करोड़ों का शौचालय घोटाला! महीने में अनेकों घोटाले होते उजागर। फिर भी हमार घोटाला बाबू ईमानदार।। जय हो...“ज़ीरो टॉलरन्स बाबू”। उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले राज्य के पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जहरीली शराबकांड के आरोपी की तस्वीर को सोशल मीडिया में वायरल किया था। तस्वीर के सामने आने बाद जनता दल यूनाइटेड(जदयू )और राजद के बीच जुबानी जंग शुरू हो गयी जो अबतक जारी है। स्थिति यह है कि दोनों पार्टियों की ओर से अब व्यक्तिगत हमले जारी हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: