बिहार : तीन दिवसीय राजगीर महोत्‍सव आरंभ - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 27 नवंबर 2017

बिहार : तीन दिवसीय राजगीर महोत्‍सव आरंभ


  • सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन​

nitish-inaugrate-rajgir-mahotsav
नालंदा. नालंदा  की ऐतिहासिक नगरी है राजगीर. यहां तीन दिवसीय राजगीर महोत्सव आरंभ हो गया. सूबे सीएम नीतीश कुमार ने इसका उद्घाटन किया। मुख्‍यमंत्री नीतीश कुमार ने ग्राम श्री मेला का उद्घाटन करने के बाद जीविका समूह की महिलाओं द्वारा हस्तनिर्मित चूड़ियों व थ्री पीस आदि को भी देखा तथा बेहतरीन कारीगरी की सराहना की. राजगीर के अंतरराष्‍ट्रीय कन्वेंशन सेंटर व जापानी मंदिर परिसर में महोत्‍सव की तैयारियां एक दिन पहले ही पूरी हो चुकी थीं. महोत्‍सव में ग्रामश्री मेला, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग का मेला खादी पवेलियन, कृषि एवं सूचना जनसंपर्क व मत्स्य विभाग की प्रदर्शनी आदि आकर्षण का केंद्र बना. वहीं भगवान शंकर, सरस्वती माता और मां गंगा का संदेश सुनने वाले खुद को रोक नहीं पाये.ग्लोबल इंटरफेथ वॉश अलायंस जीवा द्वारा वॉश एण्ड व्हील का सांस्कृतिक कार्यक्रम पेश किया जा रहा है. सीएम भी खुद को रोक नहीं पाये.आते ही स्वामी चिदानंद सरस्वती का कार्यक्रम कहकर रूचि दिखाने लगे. आगे डीएम डॉ.त्यागराजन एस एम ने सीएम को विस्तार से जानकारी दी. मौके पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार, सांसद कौशलेंद्र कुमार, विधायक रवि ज्योति, जीवा के साकेत सिंह, रंजीत कुमार सिंह,अरविंद कुमार आदि थे.

कोई टिप्पणी नहीं: