लास वेगस, 27 नवंबर, महिलाओं को आत्मरक्षा का प्रशिक्षण देने वाली दक्षिण अफ्रीका की डेमी-लाई नेल पीटर्स वर्ष 2017 की मिस यूनिवर्स (ब्रह्मांड सुंदरी) बनी हैं। भारत की तरफ से चेन्नई की श्रद्धा शशिधर खिताब की दौड़ में थीं, लेकिन वह टॉप 10 में भी जगह नहीं बना सकीं। इस प्रतियोगिता में 92 देशों की सुंदरियों ने हिस्सा लिया था। भारत की सुंदरियां अब तक केवल दो बार ही यह खिताब हासिल कर सकी हैं । सुष्मिता सेन वर्ष 1994 और लारा दत्ता वर्ष 2000 में मिस यूनिवर्स बनी थीं। मिस यूनिवर्स 2017 के फाइनल राउंड में दक्षिण अफ्रीका, जमैका और कोलंबिया की प्रतिभागी पहुंची। टॉप 10 फाइनलिस्ट में अमेरिका, वेनेजुएला, फिलीपींस, कनाडा, दक्षिण अफ्रीका, स्पेन, ब्राजील, थाइलैंड, जमैका और कोलंबिया की प्रतियोंगियों को जगह मिली। अमेरिका आठ, वेनेजुएला सात और प्यूर्टो रिको छह बार यह खिताब जीत चुका है। मिस वर्ल्ड, मिस इंटरनेशनल और मिस अर्थ समेत यह दुनिया की चार बड़ी सौंदर्य प्रतियोगिताओं में से एक है। इस प्रतियोगिता की शुरुआत 1952 में हुई थी और तब फिनलैंड की आर्मी कुसेला विजेता बनी थीं।
सोमवार, 27 नवंबर 2017

द अफ्रीका की डेमी-लाई नेल पीटर्स बनी मिस यूनिवर्स
Tags
# मनोरंजन
# विदेश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
विदेश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें