महात्मा गांधी पीस एंड सर्विस पुरस्कार स्वामी चिदानंद को, बिहार में हर्ष - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 28 नवंबर 2017

महात्मा गांधी पीस एंड सर्विस पुरस्कार स्वामी चिदानंद को, बिहार में हर्ष

swami-chidanand-awarded
नयी दिल्ली। हरिजन सेवक संघ की ओर से शांति एवं सेवा के लिए दिया जाने वाला लाइफ टाइम महात्मा गांधी पीस एंड सर्विस पुरस्कार सोमवार को परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज को दिया गया। महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने सोमवार को राष्ट्रपति भवन में गांधीवादी, जनजातीय और सम्मानित विश्वासी नेताओं का ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन के दरम्यान एच.एच .पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी, परमार्थ निकेतन के अध्यक्ष और संस्थापक ग्लोबल इंटरफेथ वाॅश अलायंस को सम्मानित किया गया। महामहिम ने एच.एच.पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती जी को लाइफ टाइम महात्मा गांधी पीस एंड सर्विस पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इसके पूर्व महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने आयोजित ऐतिहासिक शिखर सम्मेलन के वैचारिक सत्र को संबोधित करते हुए गांधीवादी, जनजातीय और सम्मानित विश्वासी नेताओं का जोरदार ढंग से स्वागत किया। महामहिम ने कहा कि आपलोग राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के सपनों को साकार करने की दिशा में लगे हैं। आपलोग धन्यवाद के पात्र हैं। सभी धर्मों के गुरूओं को शामिल कर रखा है। मौके पर  पूज्य स्वामी चिदानंद सरस्वती ने कहा कि ,अगर हमें स्वच्छ भारत बना दिया जाएए तो हमें एक हर रंग का भारत भी होना  चाहिए। आज, हम भविष्य के प्रति एकता के नाम पर एक पौधे लगाते हैं जिसमें हमारे हवा मीठा होती है, हमारे पानी अमृत की तरह बहता है और हमारे बच्चों को स्वस्थ भविष्य के लिए आश्वासन     दिया जाता है। इस अवसर पर स्वच्छ भारत मिशन , पर्यावरण संरक्षण और सामाजिक उत्थान पर एक महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा, प्रेरणा और विचार,,-विर्मश किया गया।  स्वामी चिदानंद सरस्वती स्वतंत्रता से पहले महात्मा गांधी द्वारा स्थापित एक संगठन प्रो0 शंकर कुमार सान्याल हरिजन सेवक संघ आर्क बिशप डाॅक्टर अनिल कुटो, बीके सपना दीदी, मुफ्ती नसीहुर रहमान, नंदीनी त्रिपाठी, सरदार कुलदीप भोगल, स्वामिनी आदित्यनंद सरस्वती निदेशक कार्यक्रम, साझेदारी, नीति और विकास, जीआईवीए आदि उपस्थित होकर महत्वपूर्ण विचार व्यक्त किये। 

बिहार में हर्ष
ग्लोबल इंटरफेथ वाॅश अलायंस जीवा के द्वारा वाॅश एण्ड व्हील अभियान संचालित है। बिहार के पटना और नालंदा जिले में स्वच्छता क्रांति का अभियान संचालित है।फिलवक्त 1 नवम्बर से पटना जिले के मोकामा प्रखंड में और दिसम्बर माह में नालंदा जिले के हरनौत और जनवरी माह में राजगीर में अभियान चलाया जाएगा। इस बीच नयी दिल्ली में हरिजन सेवक संघ की ओर से शांति एवं सेवा के लिए दिया जाने वाला लाइफ टाइम महात्मा गांधी पीस एंड सर्विस पुरस्कार परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानंद सरस्वती महाराज को दिये जाने पर बिहार में हर्ष है। प्रशंसा व्यक्त करने वालों में प्रदीप प्रियदर्शी,   मंजू डुंगडुंग, अवधेष कुमार वर्मा, पंकज कुमार पांडेय, उदय कुमार समेत साकेत सिंह, रंजीत कुमार सिंह, अरविंद कुमार, सुबोध कुमार, रामरूप मांझी आदि हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: