- सीएम के नाम डीएम को भेज दिया मेल
मोकामा(पटना).महारानी स्थान मंदिर है मरांची दक्षिणी में. इस मंदिर के सामने 50 घर मजदूर समुदाय का है. इसमें फुलैना महतो, मूसो तांती.निरंजन कुमार आदि का घर है. 50 घरों में रहने वाले लोग खुले में शौचक्रिया करने को मजबूर हैं. मरांची ग्राम पंचायत में 13 वार्ड. इस पंचायत के मुखिया पर्केश कुमार हैं. वार्ड न. 7 की वार्ड सदस्या आशा देवी हैं. इनका पति शंभू सिंह है. मूसो तांती कहते है कि 50 घर है. 10 घरों में संजय सिंह शौचालय बना रहे हैं. इस पंचायत के सरपंच है राजनीति सिंह. शौचालय बनवाने वाले संजय सिंह सरपंच राजनीति सिंह के पुत्र है. संजय सिंह के द्वारा 10 शौचालय बनवाया गया है.जो अधूरा है. अर्द्धनिर्मित शौचालय की स्थिति यह है कि स्व.गीता महतो के पुत्र फुलैना महतो नामक मजदूर ने शौचालय को स्टोर रूम में तब्दील कर दिया है. बेलचा,पाइप आदि समान रखे हैं. फुलैना महतो को मजदूरी में 200 मिलता है. वह बच्चों की पढ़ाई पर अधिक व्यय करता है.इसके कारण मनीष कुमार, आईएससी,काजल कुमारी 8, आयुष कुमार, आंगनबाड़ी केंद्र और आयुशी कुमारी बच्ची हैं.फुलैना महतो कहते है कि निर्माण के 6 माह के बाद भी कार्य इतिश्री नहीं हुई. निरंजन कुमार हैं एक छात्र हैं. जीवा कार्यकर्ताओं के ठहराव स्थल आदर्श मध्य विघालय पर आकर जानकारी ली.पीसी रंजीत कुमार सिंह ने विस्तृत रूप से जानकारी दिए.इस ओर कार्यवाही नहीं की गयी.
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें