मुंबई 18 दिसंबर, मुंबई के उपनगरीय इलाके अंधेरी (पूर्व) के साकीनाका में आज तड़के फरसाण बनाने वाली एक दुकान में आग लगने से 13 लोगों की मौत हो गयी। मुंबई अग्निशमन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि लक्ष्मी-नारायण मंदिर के पास खैरानी रोड स्थित भानु फरसाण नामक दुकान में तड़के लगभग सवा चार बजे आग लग गयी। घटना के समय मजदूर और कारीगर दुकान की छत पर सो रहे थे। आग लगने और धुंआ के कारण 13 लोगों की मौत हो गयी। आग लगने से छत का कुछ हिस्सा जल कर ढह गया था। घाटकोपर के राजावाडी अस्पताल के अधिकारियों ने बताया कि दुकान के मलबे से 13 लोगों को बाहार निकाला कर अस्पताल ले जाया गया लेकिन सभी मृत पाये गये। वहां उपस्थित एक चश्मदीद ने बताया कि पांच-छह लोग आग लगने के बाद दुकान से बाहर सुरक्षित निकलने में सफल रहे। हालांकि आग लगने का कारण अभी तक पता नहीं चला सका है।
मंगलवार, 19 दिसंबर 2017
मुंबई में दुकान में आग लगने से 13 लोगों की मौत
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें