बिहार के उच्च विद्यालयों में बहाल होंगे 4257 अतिथि शिक्षक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 20 दिसंबर 2017

बिहार के उच्च विद्यालयों में बहाल होंगे 4257 अतिथि शिक्षक

4257-teachers-will-be-appointed-in-high-school-bihar
पटना 19 दिसंबर, बिहार सरकार ने उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों की कमी को देखते हुये विभिन्न विषयों के लिए पारिश्रमिकी के आधार पर 4257 अतिथि शिक्षकों की सेवा लेने के प्रस्ताव को अाज मंजूरी दे दी। मंत्रिमंडल सचिवालय विभाग के प्रधान सचिव ब्रजेश मेहरोत्रा ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में यहां हुई मंत्रिपरिषद् की बैठक के बाद बताया कि राज्य के माध्यमिक शिक्षा के तहत जिला परिषद् एवं विभिन्न नगर निकायों में स्थित राजकीय, राजकीयकृत और राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के तहत उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों का नियोजन होने तक 4257 स्वीकृत एवं रिक्त पदों पर अतिथि शिक्षकों की सेवा ली जाएगी। श्री मेहरोत्रा ने बताया कि उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र, प्राणीशास्त्र एवं वनस्पतिशास्त्र विषय के लिए अतिथि शिक्षकों की सेवा ली जाएगी। उन्होंने बताया कि इन शिक्षकों की सेवा के लिए पारिश्रमिकी निर्धारित की गई है। प्रधान सचिव ने बताया कि अंग्रेजी विषय के लिए 1041, गणित में 791, भौतिकी में 1074, रसायनशास्त्र में 974, प्राणीशास्त्र में 137 और वनस्पतिशास्त्र विषय के लिए 290 अतिथि शिक्षकों की सेवा ली जाएगी। उन्होंने बताया कि सहायक प्राध्यापक पद की पारिश्रमिकी 1000 रुपये प्रति घंटी, व्याख्याता की 800 रुपये प्रति घंटी, अनुदेशक और प्रयोगशाला सहायक की चार-चार सौ रुपये प्रति घंटे निर्धारित की गई है।  श्री मेहरोत्रा ने बताया कि इसके आधार पर सहायक प्राध्यापक को प्रतिमाह करीब 35000 रुपये, व्याख्याता को 30 हजार रुपये, अनुदेशक को 13000 रुपये और प्रयोगशाला सहायक को 14000 रुपये पारिश्रमिकी मिलेगी। उन्होंने बताया कि अतिथि शिक्षकों की बहाली से उच्च माध्यमिक विद्यालयों में अंग्रेजी, गणित, भौतिकी, रसायनशास्त्र, प्राणीशास्त्र एवं वनस्पतिशास्त्र विषयों की पढ़ाई बेहतर हो सकेगी।

कोई टिप्पणी नहीं: