बिहार बना घोटालों का मैन्युफैक्चरर स्टेट : तेजस्वी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

रविवार, 3 दिसंबर 2017

बिहार बना घोटालों का मैन्युफैक्चरर स्टेट : तेजस्वी

bihar-become-scam-state-tejaswi
पटना 02 दिसंबर, विधानसभा मेें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी प्रसाद यादव ने राज्य की नई राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार पर आरोप लगाते हुये आज कहा कि पिछले चार महीनों में बिहार घोटालों का ‘मैन्युफैक्चरर स्टेट’ बन गया है। श्री यादव ने माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर अपने ट्वीट में कहा, “विगत चार महीनों में बिहार घोटालों का मैन्युफैक्चरर स्टेट बन गया है।” उन्होंने सवालिया लहजे में कहा कि राज्य में घोटाले स्थापित होने के बावजूद किसी के खिलाफ कोई जांच-पड़ताल नहीं की जा रही है। कोई दोषी-अपराधी नहीं। ऐसा लगता है कि बिहार में भूत-प्रेत घोटाले कर रहे हैं। नेता प्रतिपक्ष ने रेलवे टेंडर घोटाला मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारी के समक्ष बिहार की पूर्व मुख्यमंत्री एवं उनकी मां राबड़ी देवी के उपस्थित होने और उनसे जारी पूछताछ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “हम पर कोई स्थापित अपराध नहीं है फिर भी हम जांच-एजेंसियों को पूरा सहयोग कर रहे है। मेरी मां की तबीयत ठीक नहीं होने के बावजूद भी आज ईडी को जांच में सहयोग कर रही है। इससे पहले वह आयेकर विभाग को भी जांच में योगदान दे चुकी है।” श्री यादव ने अगले ट्वीट में कहा, “कोई अपराध नहीं होने के बावजूद मैं आयकर, केंद्रीय जांच ब्यूरो और ईडी की जांच में दो बार उन्होंने जहां बुलाया वहां जाकर उनकी जांच-पड़ताल में दिल से सहयोग कर चुका हूं। लेकिन, बिहार और देश में जो स्थापित अपराध कर रहे है उनकी जांच का तो दूर-दूर तक कोई जिक्र भी नहीं है।” नेता प्रतिपक्ष ने कहा, “मुझ पर जबरदस्ती का मामला दर्ज किये आज 150 दिन हो गये है लेकिन ये आरोप पत्र अभी तक दर्ज नहीं कर पाये है जबकि इन्होंने सबूत ढूंढ़ने के लिए सारी जगह छापे मार लिए। मुझसे अनेकों बार पूछताछ कर ली। सांच को आंच क्या। कुछ किया ही नहीं तो हमारे खिलाफ सबूत कहां से मिलेगा। अब ये लोग सबूत बनाना चाह रहे है। इनका एक बड़ा नेता सदन में मुझे धमकी देता है कि अब आरोप पत्र भी करवा देंगे।” उन्होंने कहा कि इससे स्पष्ट है अपनी जेबी एजेंसियों से यह सब केस करवा रहे है। उन्होंने कहा कि जनता से बड़ा कोई मालिक और न्यायकर्ता नहीं है।

कोई टिप्पणी नहीं: