अभद्र भाषा बोलने के लिए राजनीति से संन्यास लें मोदी : कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शुक्रवार, 8 दिसंबर 2017

अभद्र भाषा बोलने के लिए राजनीति से संन्यास लें मोदी : कांग्रेस

congress-asks-modi-to-retire-from-politics-for-abusive-language
नयी दिल्ली अहमदाबाद 08 दिसंबर, कांग्रेस ने वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर को पार्टी से निलंबित किये जाने के बाद आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा कि वह उसके नेताओं के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करते रहते हैं और यदि उनमें भी नैतिक साहस है तो इसके लिए वह खुद राजनीति से संन्यास लेकर दिखायें ।  कांग्रेस प्रवक्ता अजय कुमार ने यहां पार्टी मुख्यालय में यह बात कही । पार्टी के संचार विभाग के प्रमुख रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी अहमदाबाद में संवाददाता सम्मेलन में कहा कि कांग्रेस ने श्री मोदी के खिलाफ अपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले पार्टी के एक वरिष्ठ नेता को निलम्बित कर दिया है और अब भारतीय जनता पार्टी को भी कांग्रेस के विरुद्ध अपमानजनक भाषा का प्रयोग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने का साहस दिखाना चाहिये । श्री कुमार ने पत्रकारों के सवालों पर कहा कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल करने पर पार्टी के वरिष्ठ नेता मणिशंंकर अय्यर के खिलाफ कार्रवाई करके यह साफ कर दिया है कि आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल करने वालों के लिए पार्टी में कोई जगह नहीं है । उन्होंने कहा कि श्री मोदी , भारतीय जनता पार्टी अध्यक्ष अमित शाह और उसके अन्य नेता कांग्रेस पार्टी और उसके नेताओं के खिलाफ लगातार अशोभनीय भाषा का इस्तेमाल कर रहे हैं । श्री मोदी को श्री गांधी से नैतिकता का पाठ सीखना चाहिए । यदि उनमें भी नैतिक साहस है तो वह इसतरह की भाषा का इस्तेमाल करने के लिए खुद राजनीति से संन्यास लेकर दिखायें। दोनों नेताअों ने याद दिलाया कि श्री मोदी कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के लिए ‘जर्सी गाय’ श्री गांधी के लिए ‘ हाइब्रिड बछड़ा’, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के लिए ‘देहाती औरत’ और पार्टी नेता शशि थरूर की दिवंगत पत्नी सुनंदा पुष्कर के लिए ‘50 करोड़ रूपये की गर्ल फ्रेंड ’ जैसे शब्दों का इस्तेमाल कर चुके हैं । इसके अलावा उन्होंने कांग्रेस के चुनाव चिन्ह को खूनी पंजा और दीमक तक कहा है ।  उन्होंने कहा कि श्री शाह तो राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को ‘चतुर बनिया’ तक कह चुके हैं । भाजपा प्रवक्ता जीवीएल  नरसिम्हा राव ने भी कांग्रेस उपाध्यक्ष के खिलाफ बहुत ही आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया है और भाजपा सांसद परेश रावल ने कांग्रेस की तुलना बारबाला से की है । उसके कुछ अन्य नेता भी अशोभनीय शब्दों का इस्तेमाल करते रहते हैं लेकिन भाजपा ने किसी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की है।

कोई टिप्पणी नहीं: