कांग्रेस की कमान राहुल के हाथ, औपचारिक घोषणा बाकी - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 दिसंबर 2017

कांग्रेस की कमान राहुल के हाथ, औपचारिक घोषणा बाकी

congress-comman-under-rahul-formal-declaration-soon
नयी दिल्ली, 05 दिसम्बर, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी एक तरह से निर्विरोध पार्टी अध्यक्ष चुन लिए गए हैं और अब इसकी औपचारिक घोषणा का इंतजार है। अध्यक्ष पद के लिए नामांकन पत्रों की जांच के बाद चुनाव अधिकारी एम रामचंद्रन की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार इस पद के लिए कुल 89 नामांकन पत्र दाखिल किये गये और सभी वैध पाये गये हैं । ये सभी नामांकन पत्र श्री गांधी के पक्ष में हैं। कोई अन्य प्रत्याशी चुनाव मैदान में नहीं है। श्री गांधी की अध्यक्ष पद पर ताजपोशी अब मात्र औपचारिकता रह गयी है। उनके निर्विरोध चुने जाने की विधिवत घोषणा 11 दिसम्बर को किये जाने की उम्मीद है जो नाम वापसी का आखिरी दिन है। वह पिछले 19 वर्षों से अध्यक्ष पद संभाल रही अपनी मां सोनिया गांधी की जगह लेंगे। नामांकन पत्र दाखिल करने की कल अंतिम तिथि थी और सभी नामांकन पत्र कल ही दाखिल किये गये। पार्टी चुनाव समिति की ओर से कल यह नहीं बताया गया था कि सभी नामांकन पत्र श्री गांधी की ओर से दाखिल किये गये हैं या किसी अन्य नेता ने भी पर्चा भरा है।

कोई टिप्पणी नहीं: