गोपालगंज में चीनी मिल हादसा बेहद दर्दनाक, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करो: माले - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

गुरुवार, 21 दिसंबर 2017

गोपालगंज में चीनी मिल हादसा बेहद दर्दनाक, दोषियों पर कड़ी कार्रवाई करो: माले

cpi-ml-demand-action-against-gopalganj-suger-mill
पटना 21 दिसंबर 2017, भाकपा-माले राज्य सचिव कुणाल ने गोपालगंज चीनी मिल हादसे को बेहद दर्दनाक बताया है और मृतक परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना प्रकट की है. साथ ही यह भी कहा है कि जिन लोगों की गलतियों से इतना बड़ा हादसा हुआ, उनपर कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए. भाकपा-माले की जांच रिपोर्ट का हवाला देते हुए उन्होंने कहा कि अब तक 6 लोगों के मारे जाने की खबर की पुष्टि हो गयी है. यह संख्या और बढ़ सकती है. गोपालगंज जिला के माले जिला सचिव इंद्रजीत चैरसिया ने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही भाकपा-माले के नेता-कार्यकर्ता सासामूसा मिल का घेराव किए हुए हैं. चीनी मिल में 20 दिसंबर की रात में  टंकी के फट जाने व विस्फोट तथा उसकी वजह से चादर के गिर जाने से उसमें दबकर 6 लोगों की मृत्यु हुई है. 2 लोग तत्काल मारे गये और बाकि 4 की मौत अस्पताल में हो गयी. चादर के नीचे अब भी कई लोगों के दबे होने की आशंका है. हम उसे लगातार उठाने की मांग करते रहे, लेकिन किसी ने इस पर ध्यान नहीं दिया. मरने वाले - विद्या साह, 40 वर्ष, कपा यादव, शमशुद्दीन, अर्जुन कुशवाहा, विकरमा चैधरी, कन्हैया शर्मा आदि शामिल हैं. कई घायालों की स्थिति भी बेहतर नहीं है. उन्होंने कहा कि हमारी मांग है कि सबसे पहले मृतकों के परिजनों को 20 लाख रु. का मुआवजा, सभी घायलों का चीनी मिल की ओर से इलाज तथा दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग करते हैं.

कोई टिप्पणी नहीं: