मधुबनी : मुख्यमंत्री आगमन को लेकर समीक्षा बैठक - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 5 दिसंबर 2017

मधुबनी : मुख्यमंत्री आगमन को लेकर समीक्षा बैठक

dm-madhubani-meeting-for-cm-program
मधुबनी,5 दिसंबर, मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारी को लेकर मंगलवार को बेनीपट्टी के धकजरी स्थित जगदीश उच्च विद्यालय परिसर में जिला पदाधिकारी, मधुबनी द्वारा समीक्षा बैठक आयोजित की गयी। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला पदाधिकारी ने उपस्थित सभी पदाधिकारियो को कहा कि सभी पदाधिकारी अपने-अपने विभाग से संबंधित विकास कार्यो मे तेजी लायें। उन्होने पुलिस पदाधिकारियों को विधि-व्यवस्था बनाये रखने एवं क्षेत्र में अपराधियों पर विशेष नजर रखने तथा शराब पीने वालों एवं खरीद-बिक्री करने वालों की पहचान कर कड़ी कारवाई करने का निर्देश दिया। जिला पदाधिकारी द्वारा सहायक अभियंता, ग्रामीण कार्य विभाग, बेनीपट्टी को समीक्षा बैठक मे खोज किये जाने पर अनुपस्थित पाये जाने पर स्पष्टीकरण पूछने एवं दिनांक 05.12.17 का वेतन स्थगित करने का निर्देश दिया। उन्होने सभी पदाधिकारियो से विभागवार प्रगति की समीक्षा किए। इस क्रम मे उन्होने सहायक निदेशक, सामाजिक सुरक्षा को सभी प्रकार के लंबित पेंशन संबंधी मामलो का शीघ्र निपटारा करने का निर्देश दिया। उन्होने कृषि विभाग के पदाधिकारियों को फसल क्षति मुआवजा की राशि शत-प्रतिशत शीघ्र वितरित करवाने का निर्देश दिया।
जिला पदाधिकारी ने माननीय मुख्यमंत्री, बिहार के संबोधन हेतु मंच निर्माण, सेफ हाउस निर्माण कार्य कराने का निदेष कार्यपालक अभियंता, भवन निर्माण विभाग को दिया। शौचालय की मरम्मति, पेयजल की उपलब्धता आदि सुनिष्चित करने का निदेष कार्यपालक अभियंता, पीएचईडी,मधुबनी को दिया। उन्होने जिला प्रोग्राम पदाधिकारी,आई0सी0डी0एस0 को सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों को सुदृढ़ करने का निदेष दिया। उन्होने अनुमंडल पदाधिकारी, बेनीपट्टी को अनुमंडल क्षेत्र के सभी आंगनवाडी केन्द्रों को जांच कर प्रतिवेदित करने का निदेष दिया। जिला पदाधिकारी ने श्री अवधेष कुमार, प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी,बेनीपट्टी को सभी पैक्सों को चालू कराने एवं धान अधिप्राप्ति कार्य शीघ्र शुरू कराने का निदेष दिया। तत्पष्चात जिला पदाधिकारी द्वारा धकजरी हाट का निरीक्षण किया गया। उन्होने कहा कि माननीय मुख्यमं़त्री, बिहार के हवाई मार्ग से आने की संभावना के मद्देनजर हैलीपैड निर्माण के लिए उक्त स्थल का चयन किया गया है। उन्होने हाट स्थित दूरसंचार विभाग के पोल को हटाने के लिए अनुमंडल पदाधिकारी,दूरसंचार विभाग को निदेष दिया। उन्होने वार्ड नंवर 09, 10, और 11 में घूमकर हो रहे शौचालय निर्माण कार्य का भी निरीक्षण किया एवं लोगों से उपयोग करने को कहा। उन्होने धकजरी के वार्ड नं0 11 से नवटोली जानेवाली प्रधानमं़त्री सड़क निर्माण योजना से अर्धनिर्मित सड़क का निरीक्षण किया। उन्होने सहायक अभियंता,आर0डब्ल्यूडी को सड़क से संबंधित प्रतिवेदन देने का निदेष दिया। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, अनुमंडल पदाधिकारी बेनीपट्टी, वरीय उप समाहर्त, उप निर्वाचन पदाधिकारी सह जिला जनसंपर्क पदाधिकारी,  सहायक निदेषक, सामाजिक सुरक्षा, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, बेनीपट्टी एवं अन्य पदाधिकारी और अन्य लोग उपस्थित थे।

कोई टिप्पणी नहीं: