नई दिल्ली, 5 दिसम्बर, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मंगलवार को कहा कि नई दिल्ली में महाराष्ट्र सदन से संबंधित धन शोधन मामले की चल रही जांच के बीच उसने 20 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है, जिसमें राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (एनसीपी) के नेता छगन भुजबल की संपत्ति भी शामिल है। प्रवर्तन निदेशालय के एक अधिकारी ने कहा कि धन शोधन निषेध अधिनियम (पीएमएलए) के तहत 20.41 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त होने के बाद इस मामले में कुल जब्त राशि 178 करोड़ रुपये हो गई है। प्रवर्तन निदेशालय ने भ्रष्टाचार और धन शोधन में शामिल होने के आरोप में छगन भुजबल को 14 मार्च, 2016 को गिरफ्तार किया था। प्रवर्तन निदेशालय राजनेताओं के परिवार के स्वामित्व वाली कंपनियों के माध्यम से सरकारी निर्माण परियोजनाओं के ठेकेदारों को चुनने के बदले रिश्वत के रूप में धन लेने के मामले की जांच कर रहा है। इस मामले में भुजबल के बेटे पंकज और भतीजे समीर की कंपनिया भी शामिल हैं। दोनों पहले ही गिरफ्तार हो चुके हैं। भुजबल महाराष्ट्र में पिछली सरकार में मंत्री थे। धन शोधन निषेध अधिनियम (पीएमएलए) के तहत एजेंसी ने इससे पहले भुजबल परिवार से संबंधित दो संपत्तियों को जब्त किया था।
मंगलवार, 5 दिसंबर 2017
प्रवर्तन निदेशालय ने 20 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
संपादकीय (खबर/विज्ञप्ति ईमेल : editor@liveaaryaavart या वॉट्सएप : 9899730304 पर भेजें)

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें