गुजरात ने उनको झटका दिया, जो विकास को पागल बता रहे थे : जावड़ेकर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 19 दिसंबर 2017

गुजरात ने उनको झटका दिया, जो विकास को पागल बता रहे थे : जावड़ेकर

gujarat-shocks-them-who-were-talling-development-as-mad-javdekar
नयी दिल्ली 19 दिसंबर, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी द्वारा गुजरात चुनाव के परिणामों को भाजपा के लिए झटका बताये जाने पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए आज कहा कि गुजरात की जनता ने उन लोगों को झटका दिया है जो विकास को पागल कह रहे थे।  श्री जावड़ेकर ने यहां पार्टी मुख्यालय में एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा ने गुजरात में लगातार छठवीं बार जीत हासिल की है और राज्य में उसका वोटों में वृद्धि हुई है जबकि हिमाचल प्रदेश में पार्टी को दो तिहाई बहुमत मिला है।  उन्होंने कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष कह रहे हैं कि गुजरात केे नतीजे भाजपा के लिए झटका है। आश्चर्य है कि वह अब भी यह समझ नहीं पा रहे हैं कि यह झटका किसको लगा है। अगर वह समझ नहीं पाएंगे तो सम्हलेंगे कैसे। उन्होंने कहा कि गुजरात के परिणाम उन लोगों के लिये झटका हैं जो विकास को पागल कह रहे थे। उन्हें समझना चाहिए कि पागल विकास नहीं हुआ बल्कि कांग्रेस हो गयी है। लोग हताशा और निराशा में कुछ भी बोल रहे हैं। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद से कांग्रेस लगातार हार रही है। जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, आंध्र प्रदेश, तेलंगाना, महाराष्ट्र, झारखंड, उत्तराखंड, हरियाणा, असम, मणिपुर, अरुणाचल प्रदेश आदि राज्यों के साथ साथ कांग्रेस अमेठी में भी हार गयी। जबकि भाजपा एवं राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) की आज 19 राज्यों में सरकारें हैं। भाजपा लगातार बढ़ रही है। सर्वाधिक दलित, पिछड़े, आदिवासी, महिला सांसद एवं विधायक भाजपा के हैं। श्री जावड़ेकर ने कहा कि क्या श्री गांधी उस मन:स्थिति में पहुंच गए हैं कि जय पराजय में कोई अंतर नहीं है और खुद की पराजय को स्वयं की जय समझ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जो जीता है, उसे झटका बताना, यह उनका अति अहंकार और जनादेश का अपमान है। उन्होंने कहा कि गुजरात विकास की यात्रा पर अडिग रहा। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की विश्वसनीयता में कमी आने की बात पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए उन्होंने कहा कि श्री मोदी की एकमात्र पूंजी उनकी विश्वसनीयता ही है। श्री मोदी ने विकास के मु्द्दे पर ही बात की है। जो यह कह रहे हैं कि मोदी का गुजरात मॉडल फेल हो गया है, उनके लिए गुजरात का संदेश है कि वह विकास की यात्रा पर अडिग है। ऐसे लोगों को गुजरात, हिमाचल प्रदेश और देश की जनता ने वोट से जवाब दे दिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: