पटना। देश की रक्षा में अपने प्राणों की आहुति देने वाले जवानों का ईलाज करने से कतराता है आईजीआईएमएस। ऐसा ही वाकया आज सामने आया. दानापुर सब एरिया में तैनात जवान मंजूर शाह लगभग 4 घंटे सोमवार को एम्बुलेंस में बेहोशी की हालत में पड़ा रहा। मरीज के परिजन गिड़गिड़ाते रहे। आरजू मिन्नतें की। इसका कोई असर नहीं पड़ा। स्थिति बिगड़ती जा रही थी और मंजू शाह एम्बुलेंस से अस्पताल जाने की स्थिति में नहीं था, डाक्टर परिवार वालों को डांट फटकार पेशेंट को भर्ती लेने से मना कर रहे थे। इसी बीच संवाद संकलन के लिए एक पत्रकार आपातकाल से गुजर रहा था। परिजनों को रोते हुए देखकर रोने का कारण पूछा। इसके बाद वह अस्पताल के अधीक्षक डाक्टर पी. के. सिन्हा से मिला। श्री सिन्हा ने पत्रकार के साथ अमर्यादित ब्यवहार के साथ ही अमर्यादित भाषा का प्रयोग किया। हद तो तब हो गई जब इसकी शिकायत डायरेक्टर से की गई तो उन्होंने कहा कि तुम प्रधानमंत्री हो। अंततः मंजूर शाह को भर्ती किया गया।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें
(
Atom
)