नयी दिल्ली 29 दिसंबर, भारत ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक समाचार एजेंसी के कार्यालय एवं सांस्कृतिक केन्द्र पर गुरुवार को हुए फिदायीन आतंकवादी हमले की आज कड़ी निंदा की जिसमें 40 से अधिक निर्दोष जानें गयीं हैं और कई अन्य घायल हुए हैं। विदेश मंत्रालय ने यहां एक बयान में कहा, “इस जघन्य हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं हैं और हम घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।” बयान में कहा गया कि भारत इस कठिन समय में अफगानिस्तान की सरकार एवं लोगों के प्रति दृढ़ता से एकजुटता व्यक्त करता है। भारत आतंकवाद के खिलाफ मुकाबले में और देश में शांति, स्थिरता एवं सुरक्षा के प्रयासों को हरसंभव सहयोग देने के प्रति कृतसंकल्प है।
नयी दिल्ली 29 दिसंबर, भारत ने अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में एक समाचार एजेंसी के कार्यालय एवं सांस्कृतिक केन्द्र पर गुरुवार को हुए फिदायीन आतंकवादी हमले की आज कड़ी निंदा की जिसमें 40 से अधिक निर्दोष जानें गयीं हैं और कई अन्य घायल हुए हैं। विदेश मंत्रालय ने यहां एक बयान में कहा, “इस जघन्य हमले में मारे गए लोगों के परिवारों के प्रति हमारी हार्दिक संवेदनाएं हैं और हम घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करते हैं।” बयान में कहा गया कि भारत इस कठिन समय में अफगानिस्तान की सरकार एवं लोगों के प्रति दृढ़ता से एकजुटता व्यक्त करता है। भारत आतंकवाद के खिलाफ मुकाबले में और देश में शांति, स्थिरता एवं सुरक्षा के प्रयासों को हरसंभव सहयोग देने के प्रति कृतसंकल्प है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें