मिल्खा ने भारत-पाक के बीच खेल बहाल करने की वकालत की - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

सोमवार, 18 दिसंबर 2017

मिल्खा ने भारत-पाक के बीच खेल बहाल करने की वकालत की

india-should-play-with-pakistan-milkha-singh
पटना, 17 दिसंबर, महान धावक मिल्खा सिंह ने भारत और पाकिस्तान के बीच खेलों को बहाल करने की वकालत करते हुए आज कहा कि खेल दोस्ती बढ़ाते हैं और खेलों के लिए हमारी टीमें वहां जानी और उनकी टीमें यहां आनी चाहिए । यहां हाफ मैराथन की हरी झंडी दिखाकर शुरुआत करते हुए मिल्खा ने कहा कि मैं पाकिस्तान और भारत ये यही कहूंगा कि ठीक ढंग से प्यार से रहें तो अच्छा रहेगा और जितना खेल हम खेले उससे सीखा कि खेल दोस्ती बढ़ाते हैं। हमारी टीमें वहां जानी और उनकी टीमें यहां आनी चाहिए । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रशंसा करते हुए मिल्खा ने कहा, ‘‘मैं मोदी जी के बारे में यही कहता हूं कि अच्छा है कि वह दुनिया के हर देश के साथ दोस्ती रखना चाहते हैं। वह चाहते हैं कि भारत की गरीबी दूर हो । वह कोशिश कर रहे हैं कि हर गरीब को रोटी, घर एवं नौकरी मिले।’’ पटना की पहली हाफ मैराथन दौड़ में करीब 4000 लोगों ने भाग लिया । इस दौड़ में पटना प्रमंडल आयुक्त आनंद किशोर सहित कई अन्य प्रमुख हस्तियां भी शामिल हुई। इस मैराथन में चार और 10 किलोमीटर की रन फोर फन और 21.2 किलोमीटर की हाफ मैराथन का आयोजन किया शामिल किया गया और इसकी टैगलाइन ‘रन फोर बिहार’ थी। इस मैराथन का आयोजन मुंबई की ईएलएएमएआई एंटरप्राइजेज द्वारा प्रोटोन स्पोर्ट्स के सहयोग से किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं: