डोकलाम विवाद की छाया के बीच शुक्रवार को होगी भारत-चीन सीमा वार्ता - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

बुधवार, 20 दिसंबर 2017

डोकलाम विवाद की छाया के बीच शुक्रवार को होगी भारत-चीन सीमा वार्ता

indo-china-talk-with-doklam
नयी दिल्ली, 20 दिसंबर, भारत और चीन के बीच अगले दौर की सीमा वार्ता यहां शुक्रवार को होगी जो 73 दिन तक चले डोकलाम गतिरोध के बाद पहली वार्ता है। विदेश मंत्रालय ने आज यहां जारी बयान में कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार एवं सीमा मुद्दे पर विशेष प्रतिनिधि अजित डोभाल के आमंत्रण पर चीन के स्टेट काउंसलर एवं मुद्दे पर विशेष प्रतिनिध यांग जिएची विशेष प्रतिनिधि (एसआर) स्तर की 20वीं बैठक करने के लिए 22 दिसंबर को भारत आएंगे। वार्ता से पहले चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता हुआ चुनयिंग ने मीडिया ब्रीफिंग में कहा कि एसआर बैठक सीमा मुद्दे पर चर्चा के लिए न सिर्फ एक उच्चस्तरीय चैनल है, बल्कि रणनीतिक संप्रेषण के लिए एक मंच भी है। हुआ ने कहा, ‘‘2017 में चीन-भारत संबंधों में आम तौर पर एक अच्छी गति बरकरार रही है, लेकिन डोकलाम की घटना ने दोनों देशों के लिए एक बड़ी परीक्षा उत्पन्न कर दी। भविष्य में इस तरह के किसी भी टकराव को रोकने के लिए हमें इस घटना से सबक सीखना चाहिए।’’ इस साल भारत और चीन के सैनिकों के बीच 16 जून से तब गतिरोध शुरू हुआ था जब भारतीय सैनिकों ने भारत के ‘चिकन नेक कॉरिडोर’ के पास चीनी सैनिकों को एक सड़क का निर्माण करने से रोक दिया था। यह गतिरोध 73 दिन तक चला था और दोनों देशों के सैनिकों के पीछे हटने के बाद खत्म हुआ था। चीन ऐसे इलाके में सड़क बना रहा था जिसे भूटान भी अपना बताता है।

कोई टिप्पणी नहीं: