झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 12 दिसंबर - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

मंगलवार, 12 दिसंबर 2017

झाबुआ (मध्यप्रदेश) की खबर 12 दिसंबर

आयोग एक संवैधानिक अधिकार संपन्न संस्था है -ः डीपीए अध्यक्ष यषवंत भंडारी
  • षिक्षा, खेल, स्वास्थ्य और प्यार आपका अधिकार है:- जिलाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा

jhabua news
झाबुआ। अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंसिल द्वारा अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष में आयोजित तीन दिवसीय उत्सव के दूसरे दिन संस्था के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा विद्यालयों में छात्र-छात्राओं को मानव अधिकारों एवं बाल अधिकारों के बारे में जानकारी दी गई। शासकीय कन्या उमा विद्यालय में ‘मानव अधिकार’ विषय पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जिला सलाहकार मंडल (डीपीए) के अध्यक्ष यषवंत भंडारी उपस्थित थे। विषेष अतिथि के रूप में मानव अधिकार काउंसिल के जिलाध्यक्ष रामप्रसाद वर्मा, जिला उपाध्यक्ष कमता मेड़ा एवं जिला कार्यालय मंत्री तथा राष्ट्रीय तीरंदाजी खिलाड़ी मड़िया भाबोर उपस्थित थे। अध्यक्षता संस्था प्राचार्य राजेन्द्रप्रसाद वर्मा ने की। स्वागत उद्बोधन मानव अधिकार काउंसिल के जिला सचिव दौलत गोलानी ने दिया। अतिथियों का स्वागत संस्था की षिक्षिकाओं द्वारा किया गया।

आपके अधिकारों का हनन होने पर आप कर सकते है षिकायत
पश्चात् मुख्य अतिथि जिला सलाहकार मंडल (डीपीए) के अध्यक्ष श्री भंडारी ने उपस्थित छात्राओं को बताया कि मानवों के अधिकारों के लिए अंर्तराष्ट्रीय स्तर पर एक संस्था का गठन किया गया है। जिसे अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार कहा गया है, जो यह जांच करती है कि मानव अधिकारों का हनन तो नहीं किया जा रहा है। ऐसा पाए जाने पर मानव अधिकार सबंधित से जवाब-तलब कर सकता है। मानव अधिकारों में आप छात्र-छात्राओ के भी अधिकार शामिल है। आपके साथ भी यदि विद्यालय में किसी प्रकार की कोई घटना या आपको अपने अधिकरों से वंचित रखा जाता है तो आप इसकी षिकायत अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउंलिस को कर सकते है। वह आपकी पूरी मद्द करेगा।

षिक्षा और खेल आपका अधिकार है
पश्चात् मानव अधिकार काउंसिल के जिलाध्यक्ष श्री वर्मा ने उपस्थित छात्रों से कहा कि आपको विद्यालय में षिक्षा और खेल का पूरा अधिकार है। यदि इसमें आपको कोई रोकता है या इससे वंचित करता है तो आप हमे इसकी षिकायत करे। यहां अंर्तराष्ट्रीय मानव अधिकार काउसिंल का गठन इसलिए किया गया है कि हम जिले में निगरानी रखे सके कि किसी को उनके अधिकारो ंएवं कर्तव्यों से वंचित तो नहीं रखा जा रहा है। श्री वर्मा ने कहा कि इसके साथ आपको शाला में आने पर अपने कर्तव्यों को भी समझना होगा। कार्यक्रम को काउंसिल के जिला उपाध्यक्ष श्री मेड़ा एवं कार्यालय मंत्री श्री भाबारे ने भी संबोधित किया। विद्यालय प्राचार्य राजेन्द्रप्रसाद वर्मा ने इस अवसर पर कहा कि आज लोगों को मानव अधिकरों के प्रति जागरूक करने की सख्त आवष्यकता है। आपके द्वारा छात्राओं को जो जानकारी दी गई, उन्होंने उपस्थित छात्राओं से इसे अपने जीवन में अंगीकार करने की बात कहीं। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थित थी। सफल संचालन काउंसिल के जिला कोषाध्यक्ष रवि बारिया ने किया एवं आभार विद्यालय की ओर से षिक्षिका किरण श्रीवास्तव ने माना।

जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति की सांसद लेगें आज बैठक
  • जिला अधिकारियों को सही सही जानकारी सहित बैठक मे उपस्थित रहने का किया आव्हान ।

झाबुआ ।  सांसद कांतिलाल भूरिया द्वारा आज 13 दिसम्बर को पूर्वान्ह 11 बजे से कलेक्टर कार्यालय में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति ( दिशा) की एक विशेष बैठक का आयोजन  किया जारहा है । इस बैठक में जिले के समस्त शासकीय विभागों के अधिकारी, राष्ट्रीय राजमार्ग के अधिकारीगण, रेल्वे के अधिकारी, दूर संचार विभाग के अधिकारी, नवोदय स्कूलों के प्राचार्य, सहित अन्य सभी अधिकारियों को विभागीय गतिविधियों की ता तारीख जानकारी सहित उपस्थित रहना अनिवार्य होगा । जिला प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने बताया कि 15 दिसम्बर से संसद का सत्र प्रारंभ हो रहा है इस कारण इस बैठक का बहुत ही महत्व है  । इस बैठक के माध्यम से जिले में हो रही विभागीय एवं शासकीय कार्यो की गतिविधियों की संपूर्ण जानकारी की बिन्दुवार समीक्षा की जावेगी साथ ही केन्द्र सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओ ं रेल्वे, एवं फोर लेन निर्माण, प्रधानमंत्री सडक योजना, मनरेगा, उज्वला योजना, सार्वजनिक वितरण प्रणाली, लोक स्वास्थ्य, शिक्षा, कल्याण किसान एवं कृषि विभाग की भावांतर योजना, प्रधान मंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना,जल संसाधन विभाग, लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, महिला एवं बाल विकास विभाग, जिला पंचायत के अन्तर्गत जिले की पंचायतो में चल रहे विभान्न निर्माण एवं विकास कार्य, स्वस्थ्य भारत मिशन, नगरीय निकाय योजना, मुख्य मंत्री आर्थिक कल्याण योजना, प्रधानमंत्री स्वरोजगार योजना, प्रधानमंत्री आवास योजना, जल संरंक्षण एवं संवर्धन योजना, जनधन योजना, वाटर शेड कार्यक्रम आदि की विस्तृत जानकारी की सांसद श्री भूरिया द्वारा समीक्षा की जावेगी । श्री भूरिया द्वारा अधिकारियों से सही सही जानकारी प्रस्तुत करने का भी आव्हान किया है  । बैठक मे स्वयं जिला अधिकारियों को उपस्थित रहना अनिवार्य होगा ।   

भारतीय जनता पार्टी जिला पिछडा वर्ग मोर्चा के विभिन्न पदाधिकारीयो की घोषणा भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा की गई

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी जिला पिछडा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष श्री संतोष सोनी से विचार विमर्श कर पिछडा वर्ग मोर्चा के विभिन्न पदाधिकारीयो की घोषणा भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार ने आज विधिवत रुप से घोषणा कर दी है जो इस प्रकार है- जिला सोषल मिडिया प्रभारी  - श्री राहुल पंचाल काकनवानी, जिला मंत्री       - श्री षरद नायक भगोर, मंडल     अध्यक्ष नगर मंडल थांदला  - श्री जितेन्द्र मोरिया (कनु मोरिया), ग्रामीण मंडल थांदला  - श्री नरेष पंचाल काकनवानी, कल्याणपुरा मंडल  - श्री अषोक वर्मा अंतरवेलिया, मदरानी मंडल   - श्री जसंवतसिंह धोती झाड की टोडी, नगर मंडल पेटलावद  - श्री मनोहर चैहान पेटलावद, पारा मंडल   - श्री संदीप सोनी पारा, नगर मंडल रानापुर  - श्री अरुण राठौड, उक्त जानकारी भाजपा मिडिया प्रभारी अंबरीश भावसार ने दी है।

भारतीय जनता पार्टी जिला सहकारी प्रकोष्ट व सह संयोजक व मंडल संयोजक व कार्यकारिणी की घोषणा भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा की गई

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी जिला सहकारी प्रकोष्ट के जिला संयोजक एवं जिला सहसंयोजक एवं मंडल संयोजको के नाम 16 सदस्यीय कार्यकारिणी के नामो की घोषणा भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार द्वारा जिला संयोजक सहकारिता प्रकोष्ट श्री भुपेन्द्रसिंह बोडायता से विचार विमर्श कर आज विधिवत रुप से घोषणा कर दी है -

जिला संयोजक    - श्री भुपेन्द्रसिंह बोडायता, थांदला जिला सयोजक   - श्री गोरसिंह वसुनिया, झाबुआ जिला सयोजक   - श्री नरेन्द्र जैन, मंडल संयोजक, खवासा मंडल   - श्री खुमचंद डावर, ग्रामीण मंडल थांदला  - श्री राजहिंग उर्फ भोला, थांदला नगर मंडल  - श्रीमती धापु वसुनिया, नौगावा मंडल   - श्री जानसिंह भाबोर उर्फ ज्ञानी, मदरानी मंडल   - श्री बल्लु भुरिया, मेघनगर मंडल   - श्री राजु हिम्मतसिंह कछवाय, पारा मंडल   - श्री पुजरसिंह भुरंिसह, रामा मंडल   - श्री अनसिंह अर्जुनंिसह, पेटलावद ग्रामीण  - श्री रमेश भाई गुर्जर, पेटलावद नगर   - श्री गोविन्दभाई मुवेला, रायपुरिया मंडल  - श्री मांगुभाई पडियार, झाबुआ ग्रामीण   - श्री दिता कालु निनामा, झाबुआ नगर   - श्री रमेश जैन कटारिया, जिला कार्यकारिणी सदस्य, श्री योगेन्द्र भावसार    - झाबुआ
श्री रामसिंह पलेरा   - भामल, श्री हरचंद भुरिया   - कदवाली, श्री दौलतंिसह खराडी   - कलदेला, श्री मेहताबसिंह डामर   - पिपलखुंटा, श्री रसिया पारगी   - मेघनगर, श्री शंभु गामड    - बेंगनबर्डी, श्री भेरुलाल पाटीदार   - रामनगर, श्री नाथुभाई गरवाल   - मुलथानिया, श्री गुमानसिंह सुकिया डोडियार - उमरकोट, श्री जुवानसिंह डावर   - पारा, श्री नेमा वेस्ता भाबोर   - कल्याणपुरा, श्री जितेन्द्रंिसह कालुसिंह निनामा - फुटिया, श्री ओमप्रकाश राठौर   - सेमरोड, उक्त जानकारी भाजपा मिडिया प्रभारी अंबरीश भावसार ने दी है।

भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा के कल्याणपुरा मंडल के पदाधिकारी व कार्यकारिणी की घोषणा भाजपा जिलाध्यक्ष द्वारा की गई

झाबुआ । भारतीय जनता पार्टी युवा मोर्चा कल्याणपुरा मंडल के पदाधिकारीयो व कार्यकारिणी के सदस्यो के नामो की घोषणा भाजपा जिलाध्यक्ष श्री दौलत भावसार द्वारा भारतीय जनता युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष श्री भानु भुरिया से विचार विमर्श कर आज विधिवत रुप से घोषणा कर दी है - अध्यक्ष   - श्री गोरसिंह मेडा - ग्राम अंतरवेलिया, उपाध्यक्ष  - श्री शिवम मालीवाड - ग्राम भगोर, उपाध्यक्ष  - श्री पुष्पेन्द्र भाबोर - ग्राम पिपलिया उपाध्यक्ष  - श्री मुकेश मैडा  - ग्राम मोहनपुरा, उपाध्यक्ष  - श्री जितेन्द्र सोनी - ग्राम कल्याणपुरा, महामंत्री  - श्री चेतन चैधरी - ग्राम कल्याणपुरा, महामंत्री  - श्री मुकेश लीमजी - ग्राम मोहनपुरा, मंत्री   - श्री नवल अमलियार - ग्राम नरवालिया, मंत्री   - श्री प्रेमचंद सिंगाडिया - ग्राम बलवन, मंत्री   - श्री शेरु भाबोर  - ग्राम कल्याणपुरा, मंत्री   - श्री विजय राठौर - ग्राम कल्याणपुरा, कोषाध्यक्ष  - श्री दिपक राठौर - ग्राम कल्याणपुरा, मिडिया प्रभारी  - श्री वसला वसुनिया - ग्राम अंतरवेलिया, कार्यालय मंत्री  - श्री चंद्रवेन वसुनिया - ग्राम अंतरवेलिया, सोशल मिडिया प्रभारी- श्री राहुल पांचाल - ग्राम कल्याणपुरा, मिडिया सह प्रभारी - श्री सुलभ जैन  - ग्राम कल्याणपुरा आई टी सेल  - श्री हरीश चैहान - ग्राम संदला, उक्त जानकारी भाजपा मिडिया प्रभारी अंबरीश भावसार ने हमारे प्रतिनिधि को दी है।

जनसुनवाई में सुनी गई समस्याएॅ, कलेक्टर आशीष सक्सेना ने लिये आवेदन

jhabua news
झाबुआ । आज 12 दिसम्बर को शासन के निर्देशानुसार  जनसुनवाई कार्यक्रम आयोजित किया गया। जनसुनवाई में आवेदन कलेक्टर श्री  आशीष सक्सेना, एडीएम श्री एसपीएस चैहान एवं सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे ने लिये। आवेदन प्राप्त कर संबंधित कार्यालय प्रमुखो को निराकरण के लिये आवश्यक निर्देश दिये गये। आवेदनो को आॅनलाईन साफ्टवेयर में दर्ज किया गया। जनसुनवाई में वजा पिता खुना निवासी तान्दलादरा तहसील मेघनगर ने आवास निर्माण हेतु अनुदान दिलवाने के लिए आवेदन दिया। सोमा पिता चेमतिया निवासी वार्ड नं. 11 मेघनगर ने आवासीय भूमि का पट्टा दिलवाने के लिए आवेदन दिया। कल्ला पिता गमीर निवासी कुण्डला तहसील झाबुआ ने फसल में आग लग जाने से हुई फसल हानि का मुआवजा दिलवाने के लिए आवेदन दिया। टिटिया पिता तोलिया ने परिवार की समग्र आईडी पुनः चालू करवाने के लिए आवेदन दिया। ड्रायवर मेहबूब अली पिता महोबत अली जनपद पंचायत झाबुआ ने 8 फरवरी 1999 से रेग्यूलर वेतनमान का निर्धारण करवाकर भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। जालू पिता नानजी मुणिया निवासी रलियामन तहसील पेटलावद ने तीन बैल व एक गाय की अचानक मृत्यु हो जाने से आर्थिक सहायता दिलवाने के लिए आवेदन दिया। नवीन पिता सुरेन्द्र जैन निवासी रूनवाल बाजार झाबुआ ने मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजनांतर्गत व्यावसाय हेतु लोन स्वीकृत करवाने के लिए आवेदन दिया। जोसफ पिता भीला निवासी चैतन्य मार्ग झाबुआ ने भू-अभिलेख ऋण पुस्तिका में नाम परिवर्तन करवाने के लिए आवेदन दिया। उकार पिता पुनिया निवासी ग्राम आम्बाखोदरा जनपद पंचायत झाबुआ ने प्रधानमंत्री आवास की दूसरी किश्त का भुगतान करवाने के लिए आवेदन दिया। दरिया पिता वालिया निवासी वगईबडी तहसील राणापुर ने निजी भूमि का सीमाकंन करवाने के लिए आवेदन दिया। मूक बधिर कुमारी अन्नता पिता बालचन्द निवासी खेडी तहसील झाबुआ ने शासकीय योजना में रोजगार दिलवाने के लिए आवेदन दिया विधवा सोनू पति सुकिया निवासी दात्याघाटी तहसील झाबुआ ने बंद पेंशन पुनः चालू करवाने के लिए आवेदन दिया। 

जिले को बंगाली डाॅक्टरो से मुक्त करे
जनसुनवाई में आमजन द्वारा बंगाली डाक्टरो के विरूद्ध कार्यवाही करवाने के लिए आवेदन दिये गये। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सीएमएचओं को जिले के बंगाली डाॅक्टरो के विरूद्ध कार्यवाही करने के निर्देश दिये एवं आगामी तीन दिवस में जिले को बंगाली डाॅक्टरों से मुक्त करने हेतु आदेशित किया। 

दो अधिकारियों पर लगा 200-200 जुमाना
जनसुनवाई  में आये आवेदनो का समय सीमा में निराकरण नहीं करने पर कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने सीएमओ नगरपंचायत मेघनगर एवं जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास पर 200-200 का रूपये का जुर्मान लगाया एवं आवेदक को आवागमन व्यय के लिए समक्ष में भुगतान करवाया।

समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न

jhabua news
झाबुआ । आज कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने की। बैठक में सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिडे, एसडीएम श्री एसपीएस चैहान सहित जिला अधिकारी, एसडीएम एवं सीइ्रओ जनपद उपस्थित थे। बैठक में विभागवार समयावधि पत्रो जनसुनवाई, लोकसेवा गारंटी, सी.एम.हेल्पलाइन इत्यादि की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिये गये। कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने बैठक में जिला अधिकारियों को निर्देशित किया कि आवंटित ग्राम पंचायतो में भ्रमण करे, अपने विभाग की योजनाओ के क्रियान्वयन को सुनिश्चित करे साथ ही ग्राम पंचायत में स्वच्छ भारत अभियान अंतर्गत शौचालय निर्माण के बाद लोगो को शौच के लिए शौचालय का उपयोग करने के लिए प्रेरित करे। जिला अधिकारी बुधवार एवं शुक्रवार को आवंटित ग्राम पंचायतों में मार्निग फालोअप करे। ग्राम पंचायत में बन रहे प्रधानमंत्री आवास भी जल्द से जल्द पूर्ण करवाने के लिए हितग्राही को बताये। जिले के सिलीकोसिस पीडित व्यक्तियो को स्वास्थ्य एवं आजीविका चलाने के लिए दी जा रही सुविधाओं की जानकारी कलेक्टर कार्यालय को उपलब्ध करवाये। साथ ही बीमारी से मृत व्यक्तियो के परिजनों को दी गई सहायता की जानकारी भी कलेक्टर कार्यालय को उपलबध करवायें। श्रम पदाधिकारी को निर्देशित किया कि लेबर इन्सपेक्टर की अनुविभाग वार डयूटी लगा कर संबंधित एसडीएम राजस्व कार्यालय में उपस्थित होने के लिए आदेशित करे।  

जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति की बैठक 13 दिसम्बर को

झाबुआ । श्री कांतिलाल भूरिया सांसद लोकसभा क्षेत्र रतलाम की अध्यक्षता में जिला विकास समन्वय एवं मूल्यांकन समिति की बेैठक 13 दिसम्बर को प्रातः 11.00 बजे कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष झाबुआ में आयोजित की जाएगी। बैठक में अपने विभाग से संबंधित जानकारी लेकर उपस्थित होने एवं विभाग से संबंधित जानकारी पावर पाईट में तैयार कर फोल्डर साथ लाने के लिए कलेक्टर श्री आशीष सक्सेना ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिये है।

कोई टिप्पणी नहीं: