नयी दिल्ली 12 दिसम्बर, लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन और संसदीय कार्य मंत्री अनंत कुमार ने संसद के शीतकालीन सत्र के सुचारू ढंग से संचालन पर विचार विमर्श के लिए सभी दलों के नेताओं की गुरूवार को अलग अलग बैठकें बुलाई हैं। शीतकालीन सत्र 15 दिसम्बर से शुरू हो रहा है और इससे एक दिन पहले श्री कुमार शाम पांच बजे तथा श्रीमती महाजन शाम साढे सात बजे विभिन्न दलों के नेताओं के साथ सत्र के बारे में बातचीत करेंगी। विपक्ष के सूत्रों के अनुसार इसी दिन राज्यसभा में विपक्ष के नेता गुलाम नबी आज़ाद के संसद भवन स्थित कार्यालय में विपक्षी नेताओं की भी बैठक होगी जिसमें वे शीतकालीन सत्र के लिये अपनी संयुक्त रणनीति तय करेंगे। उल्लेखनीय है कि गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर इस बार शीतकालीन सत्र लगभग एक महीने की देरी से बुलाया गया है और विपक्ष ने इसे लेकर सरकार की कड़ी अालोचना की है। विपक्ष का आरोप है कि सरकार इस तरह के निर्णय लेकर संसद को अहमियत नहीं दे रही है। गुजरात के चुनाव परिणाम 18 दिसम्बर को आयेंगे और इनकी छाया इस सत्र पर भी दिखाई देगी। राजस्थान में अलवर से लोकसभा सदस्य महंत चांदनाथ के निधन के कारण सदन की कार्यवाही पहले दिन उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित करने के बाद स्थगित कर दिये जाने की संभावना है।
मंगलवार, 12 दिसंबर 2017

शीतकालीन सत्र पर महाजन और अनंत कुमार ने बुलाई बैठक
Tags
# देश
Share This
About आर्यावर्त डेस्क
देश
Labels:
देश
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
Author Details
सम्पादकीय डेस्क --- खबर के लिये ईमेल -- editor@liveaaryaavart.com
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें