बौद्ध विरासत का संरक्षण केन्द्र बनें लुंबिनी: नेपाल - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।

शनिवार, 9 दिसंबर 2017

बौद्ध विरासत का संरक्षण केन्द्र बनें लुंबिनी: नेपाल

nepal-wants-lumbani-bauth-teritory
नयी दिल्ली, 09 नवम्बर, नेपाल ने कहा है कि गौतम बुद्ध की जन्मस्थली लुंबिनी को बिम्सटेक देशों में बौद्ध विरासत के संरक्षण केन्द्र के रूप में विकसित किया जाना चाहिए। नेपाल के संस्कृति , पर्यटन और नागरिक उड्डयन मंत्री जितेन्द्र नारायण देव ने कल शाम यहां एक कार्यक्रम, ‘बोधि पर्व: बिम्सटेक बौद्ध विरासत का पर्व ’ को संबोधित करते हुए यह प्रस्ताव रखा। बिम्सटेक बंगाल की खाड़ी से लगते सात देशों का संगठन है जिसमें बंगलादेश, भूटान, भारत, म्यांमार, श्रीलंका , थाइलैंड और नेपाल शामिल हैं। कार्यक्रम का उद्घाटन संस्कृति मंत्री डा महेश शर्मा ने किया। श्री देव ने बिम्सटेक देशों में बौद्ध विरासत के संरक्षण पर जोर देते हुए लुंबिनी को इसका केन्द्र बिन्दु बनाने पर जाेर दिया। डा़ शर्मा ने भगवान बुद्ध के शांति और करूणा के संदेश को प्रासंगिक बताते हुए कहा कि यह इन देशों के बीच अभी भी एक मजबूत कड़ी का काम करता है। उन्होंने कहा कि बोधि पर्व में प्रसिद्ध विद्वानों के विचार तो सुनने को मिलते ही हैं साथ ही बौद्ध धर्म पर वृतचित्रों , नृत्य , संगीत कार्यक्रम और क्विज आदि कार्यक्रमों से भी इस साझी विरासत के बारे में जानकारी मिलती है। उन्होंने कहा कि बिम्सटेक देशों में दुनिया की अच्छी खासी तादाद रहती है और 2.8 खरब डालर से अधिक के सकल घरेलू उत्पाद के साथ यह क्षेत्र के विकास में महत्वपूर्ण योगदान देता है। उन्होंने कहा कि भारत बिम्सटेक को एक ऐसे स्वाभाविक मंच के रूप में देखता है जिसके जरिये वह अपनी विदेश नीति की ‘पड़ोसी पहले’ और ‘एक्ट ईस्ट’ जैसी प्राथमिकताओं को पूरा कर सकता है। बोधि पर्व के उद्घाटन समारोह में बंगलादेश के संस्कृति सचिव इब्राहिम हुसैन खान , बिम्सेटक देशों के मिशनों के प्रमुखों के साथ साथ सदस्य देशों के विद्वानों तथा कई प्रमुख कलाकारों ने हिस्सा लिया।

कोई टिप्पणी नहीं: