गुजरात के लोग परिवर्तन के पक्ष में : कांग्रेस - Live Aaryaavart (लाईव आर्यावर्त)

Breaking

प्रबिसि नगर कीजै सब काजा । हृदय राखि कौशलपुर राजा।। -- मंगल भवन अमंगल हारी। द्रवहु सुदसरथ अजिर बिहारी ।। -- सब नर करहिं परस्पर प्रीति । चलहिं स्वधर्म निरत श्रुतिनीति ।। -- तेहि अवसर सुनि शिव धनु भंगा । आयउ भृगुकुल कमल पतंगा।। -- राजिव नयन धरैधनु सायक । भगत विपत्ति भंजनु सुखदायक।। -- अनुचित बहुत कहेउं अग्याता । छमहु क्षमा मंदिर दोउ भ्राता।। -- हरि अनन्त हरि कथा अनन्ता। कहहि सुनहि बहुविधि सब संता। -- साधक नाम जपहिं लय लाएं। होहिं सिद्ध अनिमादिक पाएं।। -- अतिथि पूज्य प्रियतम पुरारि के । कामद धन दारिद्र दवारिके।।


शनिवार, 9 दिसंबर 2017

गुजरात के लोग परिवर्तन के पक्ष में : कांग्रेस

gujarat-s-people-favor-for-change-congress
अहमदाबाद, 09 दिसंबर, कांग्रेस ने कहा है कि गुजरात के लोग भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 22 वर्षों के शासन से अब छुटकारा पाना चाहते हैं और विधानसभा चुनाव में वे परिवर्तन के लिये मतदान करेंगे। कांग्रेस के प्रवक्ता राजीव शुक्ला ने आज यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि राज्य के लोग यहां की समस्याओं का समाधान नहीं होने के कारण शासन में परिवर्तन चाहते हैं और उनकाे उम्मीद है कि इसका लाभ उनकी पार्टी को मिलेगा।  श्री शुक्ला ने कहा कि पार्टी उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात चुनाव को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से 10 सवाल पूछे हैं लेकिन उनके किसी भी सवाल का जवाब नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री को नोटबंदी के कारण बेरोजगारी, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) से व्यापारियों को हुए नुकसान, राज्य की विकास दर में आयी कमी आदि मुद्दों का सीधे तौर पर जवाब देना चाहिए।

कोई टिप्पणी नहीं: